Delhi Bomb Threat: दिल्ली के 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल से मचा हड़कंप
दिल्ली के 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। ईमेल के माध्यम से मिली इस धमकी के बाद पुलिस बम निरोधक दस्ता डॉग स्क्वॉड और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी के स्कूलों को बृहस्पतिवार को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ताजा मामले में दिल्ली के द्वारका सेक्टर-5 और प्रसाद नगर समेत 6 स्कूलों को बम की धमकी मिली है। स्कूलों को ये धमकी ईमेल भेजकर दी गई है। एहतियात के तौर पर स्कूल परिसर को खाली करा दिया गया है और बच्चों को वापस घर भेज दिया गया है।
बम की धमकी की सूचना पर पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। अभी तक की जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
उल्लेखनीय है कि स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल आना अब आम हो चला है। इससे पहले, मंगलवार रात को दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर स्थित राजा राममोहन राय सर्वोदय कन्या विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
अज्ञात ने मंगलवार रात करीब नौ बजे विद्यालय की आधिकारिक ईमेल पर धमकी भरा ईमेल भेजा। जब स्कूल प्रबंधन बुधवार सुबह विद्यालय पहुंचा, तब इस धमकी का पता चला। इसके तुरंत बाद स्कूल खाली कराया गया और पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस, दमकल और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर एक घंटे तक छानबीन की, जिसमें कुछ संदिग्ध नहीं मिला। डॉग स्क्वाड की मदद से भी निरीक्षण किया गया। बता दें कि तीन दिन पहले भी राजधानी में 32 स्कूलों को इसी प्रकार की धमकी मिली थी।
(समाचार एजेंसी IANS के इनपुट के साथ)
#BREAKING: Bomb threat email sent to 6 schools in Delhi, including Dwarka Sector-5 and Prasad Nagar areas. Police, bomb disposal squad, dog squad and fire brigade rushed to the spot; no suspicious object found so far: DFS pic.twitter.com/r2jfEGFofa
— IANS (@ians_india) August 21, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।