Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Bomb Threat: दिल्ली के 50 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 09:35 AM (IST)

    राजधानी के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। नजफगढ़ और मालवीय नगर के स्कूलों सहित 50 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली जिसके बाद स्कूलों को खाली करा लिया गया। डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। छात्रों को घर भेज दिया गया है।

    Hero Image
    स्कूलों को बम धमकी मिलने के बाद जांच में जुटी डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल टीम। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बुधवार को फिर 50 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ताजा मामले में ईमेल के जरिए मिली इस धमकी से हड़कंप मच गया।

    एहतियात के तौर पर आनन-फानन में सभी स्कूल परिसरों को खाली कराया गया। बम की धमकी की सूचना पर जांच के लिए डॉग स्क्वायड, बम डिस्पोजल टीम, दिल्ली पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची है। छात्र-छात्राओं को वापस घर भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईमेल भेजकर 25,000 डॉलर की मांग

    दिल्ली पुलिस के मुताबिक, खुद को 'आतंकवादी 111' बताने वाले ग्रुप ने डीएवी पब्लिक स्कूल, फेथ अकादमी, दून पब्लिक स्कूल, सर्वोदय विद्यालय और अन्य स्कूलों को ईमेल भेजकर 25,000 डॉलर की मांग की। इसी समूह ने 18 अगस्त को भी कई स्कूलों को बम की धमकी भेजने के बाद कथित तौर पर क्रिप्टोकरेंसी में 5,000 डॉलर की मांग की थी।

    ईमेल में लिखा था, "हमने आपके आईटी सिस्टम में सेंध लगाई है, छात्रों और कर्मचारियों का डाटा निकाला है और सभी सुरक्षा कैमरों को नुकसान पहुंचाया है। हम आपकी गतिविधियों पर रीयल-टाइम नजर रख रहे हैं। 48 घंटों के भीतर 2000 अमेरिकी डॉलर इथेरियम पते पर ट्रांसफर करें, वरना हम बम विस्फोट कर देंगे।"

    सोमवार को 32 स्कूलों को मिली थी धमकी

    बता दें कि दिल्ली के स्कूलों को बम धमकी मिलने का यह पहला मामला नहीं है बल्कि अब ये आम हो चला है।इससे पहले, सोमवार यानी 18 अगस्त को दिल्ली के 32 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल से मिली थी। ये सभी दक्षिण, दक्षिण पश्चिम और द्वारका जिले के स्कूल थे। कई घंटे तक चली जांच के बाद यह धमकी फर्जी निकली थी।

    जानकारी के मुताबिक, एसकेवी स्कूल मालवीय नगर ईमेल के जरिये धमकी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस व बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा है। स्कूल को बंद कर छात्रों को घर भेज दिया गया। कई घंटे जांच के बाद पुलिस ने इस धमकी को फर्जी बताया। अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

    यह भी पढ़ें- Delhi Bomb Threat: दिल्ली के 32 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराए गए कैंपस

    (समाचार एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)