Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में ब्लैकआउट को लेकर आया बड़ा अपडेट, क्या करें क्या न करें? NDMC ने जारी की एडवाइजरी

    Updated: Thu, 08 May 2025 08:02 PM (IST)

    दिल्ली में ब्लैकआउट को लेकर एनडीएमसी ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें नागरिकों को बताया गया है कि सरकार द्वारा ब्लैकआउट घोषित किए जाने पर क्या करना चाहिए। लोगों को सलाह दी गई है कि इस दौरान किसी भी प्रकार के पावर बैकअप का उपयोग न करें। एनडीएमसी का कहना है कि ब्लैकआउट के दौरान राजधानी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह आवश्यक है।

    Hero Image
    दिल्ली में एनडीएमसी ने ब्लैकआउट को लेकर जारी की एडवाइजरी।

    निहाल सिंह, जागरण संवाददाता। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने ब्लैकआउट को लेकर गुरुवार को एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि अगर सरकार की तरफ से जब भी ब्लैकआउट की घोषणा की जाएगी तो इस दौरान आम नागरिकों को क्या किया जाना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एडवाइजरी में कहा गया है कि लोग ब्लैकआउट के दौरान कोई भी पावर बैकअप का उपयोग न करें। जब भी सरकार या प्रशासन ब्लैकआउट करेगा तो उस दौरान इस फॉलो किया जाना चाहिए। इसमें कहा गया है कि यह सलाह दी जाती है कि घोषित बिजली ब्लैकआउट के दौरान राजधानी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोई वैकल्पिक/बैकअप बिजली आपूर्ति चालू नहीं की जानी चाहिए। 

    खबर अपडेट की जा रही है...