दिल्ली में ब्लैकआउट को लेकर आया बड़ा अपडेट, क्या करें क्या न करें? NDMC ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली में ब्लैकआउट को लेकर एनडीएमसी ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें नागरिकों को बताया गया है कि सरकार द्वारा ब्लैकआउट घोषित किए जाने पर क्या करना चाहिए। लोगों को सलाह दी गई है कि इस दौरान किसी भी प्रकार के पावर बैकअप का उपयोग न करें। एनडीएमसी का कहना है कि ब्लैकआउट के दौरान राजधानी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह आवश्यक है।

निहाल सिंह, जागरण संवाददाता। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने ब्लैकआउट को लेकर गुरुवार को एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि अगर सरकार की तरफ से जब भी ब्लैकआउट की घोषणा की जाएगी तो इस दौरान आम नागरिकों को क्या किया जाना चाहिए।
इस एडवाइजरी में कहा गया है कि लोग ब्लैकआउट के दौरान कोई भी पावर बैकअप का उपयोग न करें। जब भी सरकार या प्रशासन ब्लैकआउट करेगा तो उस दौरान इस फॉलो किया जाना चाहिए। इसमें कहा गया है कि यह सलाह दी जाती है कि घोषित बिजली ब्लैकआउट के दौरान राजधानी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोई वैकल्पिक/बैकअप बिजली आपूर्ति चालू नहीं की जानी चाहिए।
खबर अपडेट की जा रही है...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।