Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: भाजपा नेता ने मुफ्त तीर्थ बस सेवा को दिखाई हरी झंडी, वरिष्ठ नागरिकों को मथुरा-वृंदावन ले जाएगी बस

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Mon, 24 Apr 2023 04:34 PM (IST)

    Delhi News सोमवार को दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शाहदरा जिला कार्यालय से तीर्थ यात्रा बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बस वरिष्ठ नागरिकों को मथुरा वृंदावन और गोवर्धन के मंदिरों को दर्शन कराएगी।

    Hero Image
    भाजपा नेता वीरेंद्र सचदेवा ने मुफ्त तीर्थ बस सेवा को दिखाई हरी झंडी।

    नई दिल्ली, एएनआई। दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थल के लिए वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त तीर्थ बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

    प्रदेश अध्यक्ष ने इस बस सेवा को शाहदरा जिला कार्यालय अटल भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस बस सेवा के बारे में सचदेवा ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि आज अटल भवन से भाजपा शाहदरा जिला कार्यालय से वरिष्ठ नागरिकों की सेवा के लिए मुफ्त तीर्थयात्रा को हरी झंडी दिखाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रद्धालुओं को मथुरा-वृंदावन ले जाएगी बस

    उन्होंने यह भी बताया कि यह बस तीर्थयात्रियों को मथुरा, वृंदावन और गोवर्धन लेकर जाएगी। इस अवसर पर भाजपा विधायक ओम प्रकाश शर्मा और प्रदेश कोषाध्यक्ष विष्णु मित्तल भी उपस्थित थे।

    दिल्ली सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

    हाल ही में वीरेंद्र सचदेवा ने  दिल्ली सरकार पर वाहन फिटनेस प्रमाण-पत्र में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए घेरा था। उन्होंने कहा कि दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि बुराड़ी स्थित परिवहन विभाग के कार्यालय में पैसे लेकर बिना जांच किए फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं। मृत व्यक्ति के नाम से भी प्रमाण पत्र जारी करने का मामला सामने आया है। उपराज्यपाल से इस मामले की जांच कराने और दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के इस्तीफे की मांग की है।

    मृत व्यक्ति के नाम से जारी किया प्रमाण-पत्र

    उन्होंने कहा कि मानस फाउंडेशन नाम की संस्था को वाहन चालकों को प्रशिक्षण देने का ठेका दिया गया है। संस्था के प्रतिनिधि प्रशिक्षण देने के नाम पर वाहन चालकों को तीन-चार घंटे बैठाकर रखते हैं। पैसा देने के बाद ही प्रशिक्षण की औपचारिकता पूरी कर प्रमाण-पत्र दिया जाता है। जागीर सिंह नामक व्यक्ति की मौत 15 नवंबर, 2017 को हो गई थी, लेकिन उनके नाम से एक अप्रैल तक कई वाहनों के प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं।