Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा ने लॉ स्टूडेंट्स के लिए शुरू किया इंटर्नशिप प्रोग्राम, छात्र सीखेंगे कानूनी गुर

    By Santosh Kumar Singh Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 28 May 2025 11:03 PM (IST)

    दिल्ली भाजपा लीगल सेल ने लॉ के छात्रों के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू किया है। वीरेंद्र सचदेवा ने इसकी शुरुआत की। छात्रों को कोर्ट और विधायी कार्यों की जानकारी मिलेगी। यह इंटर्नशिप छात्रों को कानूनी अभ्यास नीति विश्लेषण का अवसर देगा। कार्यक्रम जून से दिसंबर 2025 तक चलेगा। वरिष्ठ वकील सोनिया माथुर ने इसे लैंगिक समावेशन को बढ़ावा देने वाला बताया।

    Hero Image
    दिल्ली भाजपा लीगल सेल ने लॉ के छात्रों के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू किया है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा लीगल सेल ने लॉ के छात्रों के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू किया है। छात्रों को कानूनी और विधायी प्रणाली का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से यह पहल की गई है। इसकी शुरुआत दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों को कोर्ट विधायी कार्यों की जानकारी मिलेगी। सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि यह अपनी तरह की पहली पहल है। दिल्ली भाजपा लीगल सेल कानून और शासन में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए विशेष इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू करने वाला देश का पहला राज्य सेल बन गया है।

    इस कार्यक्रम से सांसदों को भी जोड़ने का सुझाव दिया। प्रकोष्ठ के राज्य संयोजक नीरज ने कहा कि यह इंटर्नशिप कार्यक्रम लॉ के छात्रों को अकादमिक ज्ञान और व्यावहारिक अनुभव के बीच की खाई को पाटने के लिए एक मंच प्रदान करता है।

    इसमें छात्रों को कानूनी अभ्यास, विधायी शोध, नीति विश्लेषण और लोक प्रशासन में भाग लेने का अवसर मिलेगा। यह कार्यक्रम जून से दिसंबर 2025 तक सात बैचों में आयोजित किया जाएगा। इसमें 'प्र-विधिका' स्ट्रीम के छात्र कानूनी अभ्यास और वकालत पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

    वहीं, "विधानमंडल" स्ट्रीम के छात्र दिल्ली के विधायकों के साथ विधायी शोध, नीतिगत पहल और निर्वाचन क्षेत्र आधारित कानूनी कार्यों पर काम करेंगे। वरिष्ठ वकील सोनिया माथुर ने इस मंच को कानूनी क्षेत्र में लैंगिक समावेशन और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाला बताया।

    इस पहल में विधायी कामकाज, विधायकों की क्षेत्रीय जिम्मेदारियों और राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कानून बनाने और उसके क्रियान्वयन पर व्यापक प्रशिक्षण भी शामिल है। इस अवसर पर सेल प्रभारी अनिल सोनी और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

    comedy show banner
    comedy show banner