Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: MCD सदन में आप-भाजपा के पार्षदों के बीच हाथापाई, एक-दूसरे पर फेंके जूते और बोतलें

    By Shyamji TiwariEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Thu, 23 Feb 2023 12:13 AM (IST)

    दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव को लेकर हो रहे हंगामे के बीच देर रात हाथापाई तक नौबत पहुंच गई। सदन में हंगामे के दौरान जूते-चप्पल और बोतलें भी फेंकी गई। सदन देर रात को स्थगित हुआ। (फोटो जागरण)

    Hero Image
    स्थायी समिति के चुनाव में देरी पर भाजपा का हंगामा

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव को लेकर हो रहे हंगामे के बीच देर रात हाथापाई तक नौबत पहुंच गई। स्थायी समिति के सदस्य के चुनाव के लिए बैठक को सातवीं बार 11.07 बजे स्थगित किया गया था। इसके कुछ देर बाद भाजपा और आप पार्षदों के बीच पहले बहस हुई फिर हाथापाई हुई। मामला जूते-चप्पल और बोतलें फेंकने तक पहुंच गया। करीब पांच मिनट दोनों दलों के पार्षदों के बीच हाथापाई हुई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेबल के नीचे छुपे पार्षद 

    कुछ पार्षद अपने आप को बचाने के लिए टेबलों के नीचे बैठ गए तो कुछ अपने आप को बचाने के लिए सदन के गेट के पीछे दुबक गए। हालांकि, पूरे मामले में भाजपा के पार्षद अर्जुन मारवाह ने अपनी पगड़ी पर हमला करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वह अपनी पगड़ी पर हाथ नहीं उठाने देंगे।

     

    हनुमान चालीसा का पाठ करते BJP पार्षद

    भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने सदन में वोटिंग कराने में देरी को लेकर हंगामा किया है। मेयर चुनाव के बाद निगम की बैठक में हो रही देरी को लेकर बीजेपी पार्षद सदन में हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए नजर आए हैं।

    यह भी पढ़ें- 

    Delhi Mayor Shelly Oberoi: पीएचडी हैं दिल्ली की नई मेयर शैली ओबरॉय, 10 साल बाद मिला सेवा का फल

    Delhi Mayor Election: मेयर चुनाव जीतने के बाद शैली ओबेरॉय ने BJP पर साधा निशाना; कहा- गुंडे हारे, जनता जीतीं