'MCD में गार्ड और सफाईकर्मियों की 'आप' करेगी संविदा पर भर्ती', BJP का केजरीवाल सरकार पर आरोप
एमसीडी में नेता विपक्ष और बीजेपी नेता राजा इकबाल सिंह ने आरोप लगाया कि एमसीडी में नौकरी देने के प्रस्ताव मामले में आम आदमी पार्टी दिल्ली वालों को भ्रमित कर रही है। उन्होंने दावा किया कि 2949 गार्ड और 3640 सफाई कर्मचारियों को निगम द्वारा संविदा पर लगाया जाएगा न कि सीधी भर्ती की जाएगी। सफाईकर्मियों को पक्का करने के प्रस्ताव पर भी सरकार भ्रम फैला रही है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। एमसीडी में नेता विपक्ष और पूर्व महापौर राजा इकबाल सिंह ने आरोप लगाया कि एमसीडी में नौकरी देने के प्रस्ताव मामले में आम आदमी पार्टी दिल्ली वालों को भ्रमित कर रही है। उन्होंने दावा किया कि 2,949 गार्ड और 3,640 सफाई कर्मचारियों को निगम द्वारा संविदा पर लगाया जाएगा, न कि सीधी भर्ती की जाएगी।
उन्होंने बताया कि एमसीडी में आप नेता निगम अधिकारियों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार फैलाने के लिए विभिन्न सेवाओं का निजीकरण कर रही है। इसी क्रम में अब सफाई कर्मियों को सीधी भर्ती न करके उनकी सेवाओं का निजीकरण करने जा रही है। ताकि वह अपने करीबियों को फायदा पहुंचा सके और भ्रष्टाचार फैला सकें।
राजा इकबाल सिंह ने बताया कि नौकरियों के साथ ही पांच हजार सफाई कर्मचारियों को पक्का करने वाले प्रस्ताव पर भी उसके द्वारा भ्रमित किया गया था।
ये भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिल्ली की हवा हुई जहरीली, दोबारा लागू हो सकती ग्रेप-3 की पाबंदियां; आयोग ने बुलाई आपात बैठक
'केजरीवाल मीन्स करप्शन': वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने तंज करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी को 'केजरीवाल मीन्स करप्शन' नारे को अपना टैगलाइन बनाना चाहिए। साथ ही आप नेता जब घर-घर जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे, तब उन्हें अपनी विफलताओं का जवाब देने के लिए भी तैयार रहना चाहिए। आबकारी समेत अन्य घोटाले कैसे किए, साथ ही नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों, अतिथि शिक्षकों, पैरा मेडिकल स्टाफ, अन्य संविदा कर्मचारियों के जीवन के साथ क्यों खेला?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।