Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'MCD में गार्ड और सफाईकर्मियों की 'आप' करेगी संविदा पर भर्ती', BJP का केजरीवाल सरकार पर आरोप

    By Nimish HemantEdited By: Sonu Suman
    Updated: Thu, 30 Nov 2023 10:55 PM (IST)

    एमसीडी में नेता विपक्ष और बीजेपी नेता राजा इकबाल सिंह ने आरोप लगाया कि एमसीडी में नौकरी देने के प्रस्ताव मामले में आम आदमी पार्टी दिल्ली वालों को भ्रमित कर रही है। उन्होंने दावा किया कि 2949 गार्ड और 3640 सफाई कर्मचारियों को निगम द्वारा संविदा पर लगाया जाएगा न कि सीधी भर्ती की जाएगी। सफाईकर्मियों को पक्का करने के प्रस्ताव पर भी सरकार भ्रम फैला रही है।

    Hero Image
    दिल्ली बीजेपी ने आप सरकार पर लगाए आरोप।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। एमसीडी में नेता विपक्ष और पूर्व महापौर राजा इकबाल सिंह ने आरोप लगाया कि एमसीडी में नौकरी देने के प्रस्ताव मामले में आम आदमी पार्टी दिल्ली वालों को भ्रमित कर रही है। उन्होंने दावा किया कि 2,949 गार्ड और 3,640 सफाई कर्मचारियों को निगम द्वारा संविदा पर लगाया जाएगा, न कि सीधी भर्ती की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि एमसीडी में आप नेता निगम अधिकारियों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार फैलाने के लिए विभिन्न सेवाओं का निजीकरण कर रही है। इसी क्रम में अब सफाई कर्मियों को सीधी भर्ती न करके उनकी सेवाओं का निजीकरण करने जा रही है। ताकि वह अपने करीबियों को फायदा पहुंचा सके और भ्रष्टाचार फैला सकें।

    राजा इकबाल सिंह ने बताया कि नौकरियों के साथ ही पांच हजार सफाई कर्मचारियों को पक्का करने वाले प्रस्ताव पर भी उसके द्वारा भ्रमित किया गया था।

    ये भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिल्ली की हवा हुई जहरीली, दोबारा लागू हो सकती ग्रेप-3 की पाबंदियां; आयोग ने बुलाई आपात बैठक

    'केजरीवाल मीन्स करप्शन': वीरेंद्र सचदेवा

    दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने तंज करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी को 'केजरीवाल मीन्स करप्शन' नारे को अपना टैगलाइन बनाना चाहिए। साथ ही आप नेता जब घर-घर जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे, तब उन्हें अपनी विफलताओं का जवाब देने के लिए भी तैयार रहना चाहिए। आबकारी समेत अन्य घोटाले कैसे किए, साथ ही नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों, अतिथि शिक्षकों, पैरा मेडिकल स्टाफ, अन्य संविदा कर्मचारियों के जीवन के साथ क्यों खेला?

    ये भी पढ़ें- Silkyara Tunnel: उत्तरकाशी टनल में सुरंग खोदने वाले रैट माइनर्स का जोरदार स्वागत, बोले- देश की उम्मीदों को किया पूरा

    comedy show banner
    comedy show banner