Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: पेचकस से हमला, गर्दन पर चाकू से वार... जाम छलकाने के बाद शराबियों में हुआ 'जानलेवा' झगड़ा

    By Jagran NewsEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Sat, 03 Jun 2023 08:38 PM (IST)

    यमुनापार में दो जगहों पर रंजिश में चाकू से जानलेवा हमला करने की वारदात सामने आई हैं। शुक्रवार को दयालपुर में एक कारोबारी पर चाकू से हमला हुआ है। उधर व ...और पढ़ें

    Hero Image
    वेलकम इलाके में चार बदमाशों ने एक युवक को चाकू व पेचकस से हमला कर घायल कर दिया।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। यमुनापार में दो जगहों पर रंजिश में चाकू से जानलेवा हमला करने की वारदात सामने आई हैं। शुक्रवार को दयालपुर में एक कारोबारी पर चाकू से हमला हुआ है। उधर, वेलकम इलाके में चार बदमाशों ने एक युवक को चाकू व पेचकस से हमला कर घायल कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। दोनों मामलों में पुलिस हत्या के प्रयास में प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में रंजिश के कारण हमला होने की बात सामने आई है।

    दयालपुर निवासी पीड़ित सुनील त्यागी ने बताया शुक्रवार को वह भजनपुरा पेट्रोल पंप से स्कूटी में तेल भरवाकर लौट रहे थे। चांद बाग मजार के पास उनका दोस्त राशिद मिल गया और आगे तक छोड़ने के लिए कहा। उन्होंने उसे अपनी स्कूटी पर बैठा लिया।

    पीठ पर घोंपा चाकू

    जैसे ही वह चांद बाग पुलिया के पास पहुंचे, वैसे ही राशिद तुरंत स्कूटी से कूदकर भाग गया। इससे स्कूटी समेत वह नीचे गिर गए। तभी पीछे से दो युवकों ने उनकी पीठ पर चाकू से हमला कर दिया। लोगों को आते देख आरोपित फरार हो गए। इसके बाद लोगों ने उन्हें उपचार के लिए जीटीबी अस्पताल पहुंचाया।

    गर्दन पर मारा चाकू

    वहीं, वेलकम स्थित कबूतर मार्केट निवासी पीड़ित आसिफ ने बताया तीन-चार दिन पहले आरोपित मासूम से शराब पीने को लेकर उसका झगड़ा हुआ था। बृहस्पतिवार को जब वह घर से काम पर जा रहे थे। इसी दौरान एक गली में मासूम ने अपने साथी मेंटल उर्फ रिहान, नन्नू और आजम के साथ उसे घेर लिया।

    मासूम ने चाकू और आजम ने पेचकस से उस पर हमला कर दिया। उसकी गर्दन पर भी चाकू मारे और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। उन्हें उपचार के लिए जंग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर, आरोपितों की तलाश में जुट गई है।