Delhi Election 2025: फूल माला और ढोल-नगाड़ों की धुन पर पोलिंग पार्टियों का स्वागत, देखें PHOTOS
मतदान के लिए ईवीएम समेत सभी संबंधित चुनाव सामग्री लेकर पोलिंग पार्टियां जब मतदान केंद्रों पर पहुंचीं तो कई जगहों पर लोकतंत्र के उत्सव के अलग-अलग रंग देखने को मिले। कहीं चुनाव कर्मियों द्वारा तिलक लगाकर पोलिंग पार्टियों का स्वागत किया गया तो कहीं पोलिंग पार्टियों पर पुष्प वर्षा की गई। इसके साथ ही ढोल नगाड़े बजाकर पोलिंग पार्टियों का स्वागत किया गया।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पांच साल बाद एक बार फिर दिल्ली के मतदाता पांच फरवरी को अपनी सरकार चुनने के लिए मतदान करेंगे।
तिलक लगाकर पोलिंग पार्टियों का स्वागत
मतदान के लिए ईवीएम समेत सभी संबंधित चुनाव सामग्री लेकर पोलिंग पार्टियां जब मतदान केंद्रों पर पहुंचीं तो कई जगहों पर लोकतंत्र के उत्सव के अलग-अलग रंग देखने को मिले। कहीं चुनाव कर्मियों द्वारा तिलक लगाकर पोलिंग पार्टियों का स्वागत किया गया तो कहीं पोलिंग पार्टियों पर पुष्प वर्षा की गई। इसके साथ ही ढोल नगाड़े बजाकर पोलिंग पार्टियों का स्वागत किया गया।
दक्षिणी दिल्ली: महारानी बाग स्थित दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय में स्थापित ईवीएम वितरण केंद्र के बाहर खड़ी बसों में मतदान दल मतदान केंद्रों के लिए रवाना होते हुए।
वहीं, मतदान केंद्रों को अलग-अलग थीम पर सजाया गया था, जिससे उनकी अलग ही रौनक देखते ही बन रही थी।
बता दें कि मंगलवार को चुनाव आयोग ने गोल मार्केट स्थित अटल आदर्श विद्यालय में ईवीएम मशीनों का वितरण किया। इन मशीनों को डीटीसी बसों के जरिए दिल्ली के विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंचाया गया, जिनके साथ चुनाव आयोग के अधिकारी और पुलिसकर्मी भी थे।
पोलिंग पार्टियों की भूमिका अहम
लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने में पोलिंग पार्टियों की भूमिका काफी अहम होती है। मतदान से एक दिन पहले जब पोलिंग पार्टियां अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हुईं तो राजधानी के अलग-अलग मतदान केंद्रों पर उनका भव्य स्वागत किया गया। रमेश नगर में पोलिंग पार्टी के स्वागत के लिए स्कूल को खास तरीके से सजाया गया था। प्रवेश द्वार पर रंगोली बनाई गई थी और जिला चुनाव कर्मियों ने पोलिंग पार्टियों पर पुष्प वर्षा की।
पश्चिमी जिले के हरिनगर स्थित आईटीआई परिसर में ईवीएम ले जाते चुनावकर्मी
तिलक नगर में ढोल बजाकर पोलिंग पार्टियों का जोरदार स्वागत किया गया। इससे चुनावी माहौल और भी उत्साहपूर्ण हो गया। राजौरी गार्डन में पुरुष और महिला पोलिंग पार्टियों का तिलक लगाकर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।
इसी तरह दिल्ली में अन्य जगहों पर भी चुनाव आयोग के अधिकारियों ने पोलिंग पार्टियों का भव्य स्वागत किया नाम न बताने की शर्त पर उन्होंने कहा, "मैं पहली बार किसी पोलिंग पार्टी का हिस्सा बनी हूं और इस अनुभव को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। जिस तरह से लोग हमारा सम्मान कर रहे हैं, वह अद्भुत है।"
पश्चिमी जिले में चुनाव सामग्री वितरण के दौरान सबसे पहले पहुंचे लोगों का माला पहनाकर स्वागत किया गया
पोलिंग पार्टियां भी उत्साहित
करोल बाग के एक स्कूल में पहुंची पोलिंग पार्टियां भी उत्साहित दिखीं। सिविल लाइंस में पोलिंग पार्टियों का स्वागत रेड कार्पेट पर किया गया और कल मतदाताओं को भी इसी रेड कार्पेट से पोलिंग बूथ तक पहुंचाया जाएगा।
नेताजी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, द्वारका सेक्टर 3 से मतदान दल को विदाई देते हुए जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस उपायुक्त
यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025: मतदाताओं को घर से निकालने की चुनौती, सभी राजनीतिक दलों ने बिछाए जाल
विधानसभा चुनाव मतदान के लिए अजमेरी गेट स्थित जीनत महल स्कूल को पिंक बूथ मतदान केंद्र बनाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।