Delhi Chunav Result से पहले हलचल तेज, पढ़ें AAP की बैठक में क्या हुई खास चर्चा
Delhi Vidhan Sabha Chunav के नतीजे आने से पहले आज AAP के सभी 70 उम्मीदवारों की बैठक हुई है। इस बैठक में नतीजे वाले दिन की तैयारियों और विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों पर चर्चा हुई। पांच फरवरी को हुए मतदान के बाद आठ फरवरी को चुनाव परिणाम आएंगे। अधिकांश एग्जिट पोल भाजपा की जीत का अनुमान लगा रहे हैं लेकिन अंतिम परिणाम आठ फरवरी को ही पता चलेगा।
एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025) के नतीजों से पहले आज आम आदमी पार्टी (AAP) के सभी 70 उम्मीदवारों की बैठक हुई।
बताया गया कि इस बैठक में नतीजे वाले दिन के लिए पार्टी की तैयारियों और विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों को लेकर बैठक में चर्चा हुई। यह बैठक अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई है।
बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा उनके 16 विधायकों के पास भाजपा नेताओं के फोन आए हैं। मुकेश अहलावत ने आरोप लगाया है कि उनके खुद के पास फोन आया था।
आप के वरिष्ठ नेता ने बताई यह अहम बात
आम आदमी पार्टी ने संभावित विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोपों के बीच चुनाव लड़ रहे अपने प्रत्याशियों की बैठक बुलाई है। जिसमें संभावित सरकार को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। आप के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से बन रही है, मगर भाजपा माहौल खराब करने के लिए फर्जी एग्जिट पोल दिखाकर उनके संभावित विधायकों को खरीदना चाहती है।
केजरीवाल ने अपने संभावित विधायकों से क्या कहा?
ऐसे में पार्टी नेतृत्व अपने संभावित विधायकों के साथ बैठकर इस मुद्दे पर चर्चा करेगा और उन्हें आश्वस्त करेगा कि सरकार उनकी बन रही है। वहीं, इन संभावित विधायकों से यह भी कहा जाएगा कि किसी तरीके का विपक्षी दलों द्वारा संपर्क करने पर उसकी रिकॉर्डिंग जरूर करें।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पांच फरवरी को वोटिंग हुई थी, जबकि आठ फरवरी को चुनाव का परिणाम आएगा। वहीं, ज्यादातर एग्जिट पोल के अनुसार, दिल्ली में इस बार भाजपा की सरकार बन रही है। लेकिन सरकार किसकी बनेगी, यह तो आठ फरवरी को ही पता चलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।