Delhi Ashram Jam: फ्लाईओवर बंद होने से DND और साउथ दिल्ली में थमे वाहनों के पहिए, जाम से बचने को अपनाएं ये रूट
Delhi Traffic Advisory रिंग रोड पर बन रहे आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन को आश्रम फ्लाईओवर से जोड़ने के लिए के लिए आश्रम फ्लाईओवर को बंद करने के चलते पूरे दिन प्रमुख मार्गों पर जाम लगा रहा। साउथ दिल्ली में जाम लोग परेशान हो गए हैं इसलिए ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। रिंग रोड पर बन रहे आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन को आश्रम फ्लाईओवर से जोड़ने के लिए के लिए आश्रम फ्लाईओवर को बंद करने के चलते पूरे दिन प्रमुख मार्गों पर जाम लगा रहा। लाजपत नगर फ्लाईओवर से लेकर महारानी बाग की ओर जाने वाले मार्ग पर सुबह से ही भीषण जाम लगा रहा।
इसके चलते लाजपत नगर से होकर सराय काले खां, डीएनडी व महारानी बाग की ओर जाने वाले और सराय काले खां, महारानी बाग से लाजपत नगर, मूलचंद की ओर आने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई। इस दौरान दिल्ली-मथुरा रोड, सीवी रमन मार्ग पर भी यातायात का काफी दबाव रहा।
फ्लाईओवर बंद होने से यहां बढ़ा यातायात का दबाव
आश्रम फ्लाईओवर बंद होने के चलते बारापुला फ्लाइओवर, कालिंदी कुंज, मथुरा रोड पर भी यातायात का दबाव बढ़ गया। इसके चलते सोमवार शाम से लेकर रात तक बारापुला फ्लाईओवर से एम्स जाने वाले मार्ग, सरिता विहार से कालिंदी कुंज जाने वाले मार्ग पर भयंकर जाम लगा रहा। वहीं, पूरे दिन कालिंदी कुंज होकर नोएडा से दिल्ली आने जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी हुई और यातायात का जबरदस्त दबाव रहा।
ये भी पढ़ें- Delhi Horror Killing: कंझावला मौत मामले में अमित शाह ने पुलिस कमिश्नर से मांगी रिपोर्ट, शव का हुआ पोस्टमार्टम
करना पड़ रहा जाम का सामना
बता दें कि आश्रम फ्लाईओवर बंद होने के चलते नोएडा से दिल्ली आने जाने वाले ज्यादातर वाहन चालक कालिंदी कुंज से होकर जाने वाले मार्ग का उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में कालिंदी कुंज, सरिता विहार अंडरपास व ओखला एस्टेट मार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ने के कारण जाम का सामना करना पड़ा। इसका असर पूर्वी दिल्ली, आइटीओ, नोएडा, दक्षिणी दिल्ली और आइजीआइ एयरपोर्ट की ओर जाने वाले यातायात पर भी दिखाई दिया।
वहीं, मुख्य मार्गों पर जाम के चलते लोग शार्टकट के लेने के लिए लोग आसपास की कालोनियों में भी घुस गए। इसके चलते स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानी हुई। घर से दूध व रोजमर्रा के प्रयोग की वस्तुएं खरीदने के लिए मोहल्ले में निकले लोगों को भी सड़कों पर वाहनों की वजह से काफी समस्या हुई।
45 दिन के लिए बंद किया गया फ्लाईओवर
गौरतलब है कि रिंग रोड पर बन रहे नए फ्लाईओवर को आश्रम फ्लाईओवर से जोड़ने के लिए एक जनवरी से अगले 45 दिन के लिए बंद किया गया है जिसके चलते काम पूरा होने तक लोगों को जाम की समस्या से रोज दो-चार होना पड़ेगा। हालांकि लोगों की सुविधा के लिए यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी का वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों की सुविधा के लिए रूट डायवर्जन प्लान भी साझा किया है। पीडब्ल्यूडी सूत्रों के अनुसार, नए व पुराने फ्लाइओवरों को जोड़ने के लिए पहली जनवरी से शुरू होने वाला काम फरवरी के दूसरे सप्ताह तक जारी रह सकता है।
सीवी रमन मार्ग के सामने लगे रेड लाइट से लोगों को हुई सुविधा
आश्रम एक्सटेंशन फ्लाईओवर के नीचे वाहनचालकों की सुविधा के लिए सीवी रमन मार्ग टी-प्वाइंट पर एक लाल बत्ती लगाई गई है। इससे सोमवार को सीवी रमन मार्ग से होकर जामिया, एनएफसी, तैमूरनगर, खिजराबाद से नोएडा व सराय काले खां जाने वाले लोगों को काफी आसानी हुई। यहां पर लगाई गई लाल बत्ती के उपयोग से सीवी रमन मार्ग से आने वाले वाहनों को ट्रैफिक संचालन के निर्देश मिलते रहे लेकिन डीएनडी और नोएडा की ओर से आने वाली ट्रैफिक को रोकने के लिए कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
अन्यथा एक साथ सीवी रमन मार्ग और डीएनडी व नोएडा की ओर से आने वाला ट्रैफिक आपस में मिल जाएगा और भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। वहीं, नोएडा और डीएनडी की ओर से आने वाले लोगों के लिए यहीं टी-प्वाइंट पर यू-टर्न का साइन बोर्ड लगा दिया गया है। चूंकि कई बार नोएडा से डीएनडी होकर दिल्ली आने वाले लोग डीएनडी लूप के बारे में जानकारी न होने के कारण भटक जाते हैं। ऐसे लोग सराय काले खां व आइटीओ की ओर जाने के लिए इस लाल बत्ती से होकर यू-टर्न ले सकेंगे।
अपनाएं यह रूट
- बदरपुर से रिंग रोड और सराय काले खां जाने के लिए माता मंदिर मार्ग का उपयोग करना है।
- बदरपुर, सरिता विहार, जामिया से कैप्टन गौर मार्ग, लाजपत नगर और एम्स जाने के लिए यू-टर्न का उपयोग करना है।
- चिराग दिल्ली और आइआइटी से नोएडा जाने के लिए रिंग रोड का उपयोग करना है।
- अक्षरधाम और नोएडा से एम्स और धौलाकुआं जाने के लिए भैरो रोड, मथुरा रोड-सराय काले खां से होकर जाना है।
- एम्स और नई दिल्ली से रिंग रोड और मथुरा रोड जाने के लिए लोधी रोड, लाला लाजपत राय मार्ग का उपयोग करना है।
- एम्स और चिराग दिल्ली से नोएडा और एनएच-24 जाने के लिए लाला लाजपत राय मार्ग का उपयोग करना है।एम्स, मूलचंद और लाला लाजपत राय मार्ग से मथुरा रोड, सरिता विहार और बदरपुर जाने के लिए कैप्टन गौर मार्ग का उपयोग करना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।