दिल्ली में दिनदहाड़े पिस्तौल के बल पर 40 लाख की लूट, छह बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम; चार अरेस्ट
Delhi Keshavpuram robbery दिल्ली के केशवपुरम इलाके में दिनदहाड़े 40 लाख रुपये की लूट हुई। एक फर्म का कर्मचारी ऑटो रिक्शा से रुपयों से भरा बैग लेकर जा रहा था तभी छह मोटरसाइकिल सवार युवकों ने पिस्तौल दिखाकर बैग छीन लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब तक 10 लाख रुपये बरामद हुए हैं वहीं पर चार की गिरफ्तारी हुई है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली।Keshavpuram Robbery: केशवपुरम थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े पिस्तौल के बल पर 40 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है। एक फर्म का कर्मचारी कोहाट इन्क्लेव से रुपयों से भरा बैग लेकर ऑटो रिक्शा से इंद्र एन्क्लेव की ओर जा रहा था।
इसी दौरान रास्ते में छह मोटरसाइकिल सवार युवकों ने पिस्तौल के बल पर रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज बदमाशों की तलाश आरंभ कर दी है। बताया जा रहा है कि इस मामले में अब तक चार लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। जबकि 10 लाख रुपये बरामद हो चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।