Delhi Crime: चांदनी चौक में गन प्वाइंट पर 80 लाख की लूट, फायरिंग कर व्यापारी के कर्मचारी से बैग छीन ले गए बदमाश
Delhi Robbery दिल्ली में बदमाशों के हौसलें बुलंद हैं। आए दिन लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामले में बदमाशों ने राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक के हवेली हैदर कुली में व्यापारी के कर्मचारी से बंदूक की नोक पर 80 लाख रुपये लूट लिए। बदमाशों ने पहले फायरिंग की और फिर पैसों से भरा बैग छीनकर मौके से फरार हो गए।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में दिनदहाड़े एक बदमाश ने पिस्टल दिखाकर मात्र 48 सेकेंड में एक व्यापारी के कर्मचारी से 80 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया।
लूट का विरोध करने पर बदमाश ने की चार राउंड फायरिंग
पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपित ने चार राउंड गोलियां चला दीं। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। बताया जा रहा है कि पीड़ित आंगड़िया (पैसा और कीमती वस्तुएं लाने-ले जाने वाले) का काम करता है और उससे लूटे गए बैकपैक में करीब 80 लाख रुपये थे, हालांकि रकम को लेकर पुलिस की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
कब हुई वारदात?
लाहौरी गेट थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह वारदात सोमवार शाम 6 बजे के करीब हुई है। वारदात का 48 सेकेंड का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उधर, सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। स्थानीय पुलिस और स्पेशल स्टाफ की टीम आरोपित की तलाश में जुटी हैं। आशंका जताई जा रही है कि वारदात में किसी इनसाइडर का हाथ हो सकता है क्योंकि बदमाश को पीड़ित के कंधे पर लटके बैग में कैश की पूरी जानकारी थी। इसलिए उसे टारगेट कर लूटा गया।
कैप लगाकर आया और सटा दी बंदूक
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, वारदात सोमवार शाम 6 बजे की है। अजामल नाम के जिस शख्स से बैग लूटा गया है, वह आरके इंटरप्राइजेज कंपनी का कर्मचारी है, जो कि मूल रूप से गुजरात के पाटन का रहने वाला है। वह कूचा घासी राम से कैश लेकर हैदर कुली जा रहा था।
शाम करीब 6:05 मिनट पर हवेली हैदर कुली में पीछे से आए बदमाश ने पिस्टल तानकर 80 लाख रुपये लूट लिए। बदमाश ने कैप पहन रखी थी और मास्क लगा रखा था, जिससे उसका चेहरा साफ नहीं दिख रहा है। फिलहाल पुलिस पीड़ित कर्मचारी से भी पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है।
दिल्ली में बाजार में व्यापारी से 80 लाख लूट
बदमाश पीछे से आया और बंदूक अड़ाकर लूट लिया रुपयों से भरा बैग
वारदात का VIDEO हो रहा वायरल pic.twitter.com/9GHvSGWZzj
— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) March 18, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।