Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Anand Vihar Fire: आनंद विहार में झुग्गी में लगी भीषण आग, 3 लोगों की जिंदा जलकर मौत

    Updated: Tue, 11 Mar 2025 09:43 AM (IST)

    Anand Vihar Fire पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार में एक झोपड़ी में भीषण आग लगने से तीन लोगों की जलकर मौत हो गई। आग लगने से एक सिलेंडर भी फट गया। दमकल कर्मियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है। अग्निशमन टीम को आग लगने की सूचना मंगलवार सुबह 2 बजकर 22 मिनट पर मिली थी। इसके बाद मौके पर तीन दमकल गाड़ियों को भेजा गया।

    Hero Image
    सोमवार देर रात झुग्गी में आग लगी थी। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। आंनद विहार इलाके में मंगलम रोड पर स्थित झुग्गी में सोमवार देर रात आग लग गई। आग लगने से तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। ये लोग आइजीएल कंपनी के लिए ठेके पर काम करते थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, आइजीएल पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है इसलिए ये लोग अस्थायी टेंट में रह रहे थे। सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। श्याम सिंह और कांता प्रसाद दोनों सगे भाई हैं। वह औरैया के गांव नवादा के रहने वाले थे।

    इन लोगों की हुई मौत

    1. मृतक जागे सिंह, जिला बांदा, गांव खेहरा।
    2. श्याम सिंह पुत्र रामपाल, औरैया, गांव नवादा
    3. कांता प्रसाद पुत्र रामपाल, औरैया, गांव नवादा

    ये भी पढ़ें-

    Delhi Anand Vihar Fire: हादसे के वक्त झुग्गी में सो रहे थे 4 लोग, एक ने छप्पर को तोड़कर बचाई जान

    सीएम ने हादसे पर जताया दुख

    आग में जलकर तीन लोगों की मौत मामले को लेकर सीएम रेखा गुप्ता मौके पर पहुंचीं और हादसे पर दुख जाहिर किया। हादसे में मरने वालों के स्वजन को 10-10 लाख रुपये सहायता राशि दी जाएगी।

    दरवाजे पर चेन बांधकर लगा रखा था ताला

    यह झुग्गी डीडीए की जमीन पर अवैध रूप से बनी हुई थी। झुग्गी लकड़ी के प्लाईबोर्ड से बनाई गई थी। झुग्गी में रसोई समेत अन्य सामान था। रात को झुग्गी में रहने वाले लोग दरवाजे पर चेन बांधकर उसमें ताला लगाकर रखते थे। यहां लाइट नहीं है। इसलिए रात को डिबिया जलाते थे।

    यही चेन व ताला दरवाजे पर लगा था, दरवाजा लकड़ी का था जो पूरा जल गया। फोटो- जागरण

    आनंद विहार थाना पुलिस को घटना की जानकारी पीसीआर कॉल के जरिये रात 2:42 बजे (11मार्च) मिली। आईजीएल कंपनी के चार अस्थायी मजदूर नाला के पास डीडीए प्लॉट और रोटरी क्लब कार्यालय के बगल में अस्थायी टेंट में रहते थे। रात के वक्त मजदूर टेंट में सो रहे थे। वे टेंट में जलाने के लिए कूलर स्टैंड पर डीजल की डिबिया रखते थे और टेंट के गेट पर ताला लगाते थे।

    रात 2 बजे जब टेंट में आग लगी तो श्याम सिंह ने टेंट से भागने के लिए ताला खोलने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। नितिन सिंह टेंट से भागने में कामयाब रहे। जबकि जागे सिंह, श्याम सिंह और कांता टेंट में फंस गए और उनकी मौत हो गई। नितिन सिंह के पैर में भी चोट आई है।

    मृतक जागे सिंह की फाइल फोटो।

    आग लगने से एक गैस सिलेंडर भी फटा

    आग में एक गैस सिलेंडर भी फट गया। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। फायर ब्रिगेड, क्राइम टीम और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया गया है।