Delhi Airport: आईजीआई एयरपोर्ट पर विमानों के परिचालन में हो रही देरी; 15 अंतरराष्ट्रीय समेत 37 उड़ानों में विलंब
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को उड़ानों में देरी और रद्द होने का सिलसिला जारी रहा। 15 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों सहित 37 उड़ानों में विलंब हुआ जबकि 24 घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गईं। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार तकनीकी खराबी और मौसम संबंधी दिक्कतें इसका कारण रहीं लेकिन एयरपोर्ट प्रबंधन ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर सोमवार को भी उड़ानों में देरी और रद्दीकरण का सिलसिला जारी रहा। 15 अंतरराष्ट्रीय समेत 37 उड़ानों में विलंब देखने को मिला। वहीं 24 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों को रद किया गया।
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 12 उड़ानों के प्रस्थान में देरी हुई और तीन उड़ानें देरी से एयरपोर्ट पर पहुंची। वहीं घरेलू उड़ानों की बात की जाए तो कुल 22 उड़ानों के प्रस्थान में देरी हुई। यहां से प्रस्थान करने वाली चार अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद किया गया व यहां आने वाली तीन उड़ानों को रद किया गया।
आईजीआई एयरपोर्ट से 17 घरेलू उड़ानें रद
वहीं यहां से उड़ने वाली 17 घरेलू उड़ानें रद कर दी गईं। रद हुई घरेलू उड़ानों में धर्मशाला की दो, अमृतसर की दो, लेह, प्रयागराज, श्रीनगर की चार, चंडीगढ़ की तीन, दरभंगा, जयपुर और गोवा की दो उड़ानें शामिल हैं। आगमन में न ही कोई उड़ान रद हुई और न ही विलंब रहा।
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, तकनीकी खराबी और कुछ मौसम संबंधी दिक्कतों के कारण कुछ उड़ानों को रद करना पड़ा। हालांकि एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।