नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। पिछले दो दिनों में आईजीआई एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के दो बड़े मामले सामने आए हैं। एक मामले में 10 किलो तो दूसरे मामले में 4.5 किलो सोना बरामद किया गया है। पहले मामले में 10 किलो सोना एयरपोर्ट के कार्गो क्षेत्र से बरामद हुआ।
कस्टम अधिकारियों के मुताबिक दुबई से एक पैकेट राजस्थान स्थित विशेष आर्थिक क्षेत्र में भेजा जा रहा था। पैकेट के बारे में मिली गुप्त सूचना के आधार पर जब छापेमारी की गई तो पता चला कि इसमें 10 ईंटे हैं। प्रत्येक ईंट का वजन एक एक किलो निकला। कुछ कीमती पत्थर भी बरामद हुए। सोने की कुल कीमत 5.66 करोड़ रुपये आंकी गई है।
दो भारतीय गिरफ्तार
सोना तस्करी के दूसरे बड़े मामले में आईजीआई एयरपोर्ट से दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित दुबई से विमान द्वारा नई दिल्ली पहुंचे थे। तलाशी में इनके पास से साढ़े चार किलो सोना बरामद किया गया है।
इस सोने को पेस्ट के रूप में रखा गया था। कस्टम अधिकारियों का कहना है कि बरामद सोने की कुल कीमत करीब 1.95 करोड़ रुपये है। दोनों मामलों में कस्टम अधिकारी सोना मंगाने वाले के बारे में पता कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Ghaziabad Crime: दिल्ली-NCR में ऑटो चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार; अन्य की तलाश में जुटी पुलिस