Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AI Flight Fire: लैंडिंग के दौरान एयर इंडिया के विमान में लगी आग, मचा हड़कंप

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 06:27 PM (IST)

    दिल्ली हवाई अड्डे पर मंगलवार को एयर इंडिया के एक विमान में आग लगने की घटना हुई। यह हादसा विमान के उतरने के बाद हुआ जब उसकी सहायक विद्युत इकाई में आग लग गई। पीटीआई के अनुसार घटना दोपहर में हुई। राहत की बात यह है कि विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

    Hero Image
    लैंडिंग के दौरान एयर इंडिया के विमान में आग लग गई।

    पीटीआई, नई दिल्ली। Delhi Airport Fire दिल्ली हवाई अड्डे पर मंगलवार को एयर इंडिया के एक विमान की सहायक पावर यूनिट में आग लग गई। बताया गया कि दोपहर के समय विमान के उतरने के दौरान यह घटना हुई। वहीं, गनीमत रही कि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरलाइन के प्रवक्ता द्वारा एक बयान में बताया गया कि आज (मंगलवार, 22 जुलाई) को हांगकांग से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली AI-315 में लैंडिंग और गेट पर पार्क होने के तुरंत बाद सहायक विद्युत इकाई (एपीयू) में आग लग गई।

    जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब यात्री उतर रहे थे और सिस्टम डिजाइन के अनुसार, एपीयू स्वचालित रूप से बंद हो गया।

    एयर इंडिया की तरफ से कहा गया कि विमान को थोड़ा नुकसान हुआ है, जबकि यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। बताया कि विमान को आगे की जांच के लिए रोक दिया गया है।