Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Air Pollution: दिल्ली में हवा अब भी सांस लेने लायक नहीं, प्रदूषण 'बेहद खराब' स्तर पर

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Thu, 01 Dec 2022 08:42 AM (IST)

    Delhi Air Pollution राजधानी दिल्ली में आज गुरुवार को भी हवा गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है। सफर का अनुमान है कि अगले दो से तीन दिन तक प्रदूष ...और पढ़ें

    Hero Image
    Delhi Air Pollution: दिल्ली में हवा अब भी सांस लेने लायक नहीं, प्रदूषण 'बेहद खराब' स्तर पर

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली में हवा की गुणवत्ता अब भी सांस लेने लायक नहीं है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'बेहद खराब' श्रेणी में बना हुआ है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली में आज गुरुवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 335 (बहुत खराब) श्रेणी में दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के आठ इलाकों की हवा ''गंभीर'' श्रेणी में

    इससे पहले बुधवार को भी दिल्ली की हवा ''बेहद खराब'' श्रेणी में बरकरार रही। दिल्ली के आठ इलाकों की हवा ''गंभीर'' श्रेणी में रही। सफर का अनुमान है कि अगले तीन दिनों के दौरान प्रदूषण का स्तर इसी के आसपास बना रहेगा। दिल्ली के लोगों को लगातार प्रदूषण की मार झेलनी पड़ रही है।

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को दिल्ली का एक्यूआइ 365 रहा। इस स्तर की हवा को बेहद खराब श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले यह 369 था। चौबीस घंटे के भीतर इसमें चार अंकों की कमी आई है।

    दिल्ली के आठ इलाकों का एक्यूआइ 400 के पार यानी गंभीर श्रेणी में रहा। दिल्ली की हवा में इस समय सामान्य से तीन गुने से भी अधिक प्रदूषण मौजूद है। सीपीसीबी के मुताबिक शाम पांच बजे पीएम 10 का स्तर 319 और पीएम 2.5 का स्तर 179 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा।

    एनसीआर के शहरों का AQI

    वहीं एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद का एक्यूआइ 333, गाजियाबाद का 352, ग्रेटर नोएडा का 404, गुरुग्राम का 333 और नोएडा का 326 रिकार्ड हुआ। ग्रेटर नोएडा का एक्यूआइ गंभीर जबकि अन्य जगहों का बेहद खराब श्रेणी में रहा। सफर इंडिया के मुताबिक इस समय हवा की गति धीमी चल रही है और तापमान में गिरावट आ रही है।

    इसके चलते प्रदूषक कणों का बिखराव बेहद धीमी गति से हो रहा है। अगले दो-तीन दिन ऐसी ही स्थिति रहने के आसार हैं। इसलिए हाल फिलहाल दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना नहीं है।

    यहां की हवा सबसे खराब

    आनंद विहार -423

    जहांगीरपुरी -423

    सोनिया विहार -412

    अलीपुर -407

    विवेक विहार -407