Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi-NCR Air Pollution: एक शहर, दो तस्वीरें: 6 महीने में गैस चेंबर बना शहर

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Mon, 19 Dec 2022 12:01 PM (IST)

    Delhi NCR Air Pollution दिल्ली- एनसीआर में आज यानी सोमवार को भी वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बहुत खराब श्रेणी बना हुआ है। वातावरण में धुंध छाई हुई है। विजिबिलिटी कम होने से हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है।

    Hero Image
    Delhi-NCR Air Pollution: एक शहर, दो तस्वीरें: 6 महीने में गैस चेंबर बना शहर

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता 'जहरीली' बनी हुई है। सोमवार सुबह दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 327 दर्ज किया गया, जोकि वायु प्रदूषण की 'बहुत खराब' श्रेणी है। वहीं, राजधानी से सटे नोएडा में एक्यूआई 399 जबकि गुरुग्राम में एक्यूआई 302 रिकॉर्ड किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट पर निगरानी पर रखे गए नौ अन्य शहरों की तुलना में सोमवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता सबसे खराब रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीरों में वातारवरण में छाई धुंध की तुलना दिखाई गई है। राजधानी से सटे नोएडा में अभी की तुलना में दो महीने पहले विजिबिलिटी काफी बेहतर थी। तस्वीर नोएडा के सेक्टर-16 की है। कोहरे के कारण वातावरण में दृश्यता कम हो गई और सुबह के समय वाहनों की हेडलाइट जलती देखी गई।

    दिल्ली के कई इलाकों की हवा गंभीर श्रेणी में

    उल्लेखनीय है कि इससे पहले रविवार को भी दिल्ली- एनसीआर की वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ। सभी जगहों की हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार रही। दिल्ली के अनेक इलाकों की हवा गंभीर श्रेणी में रिकार्ड हुई। सफर इंडिया का कहना है कि अगले तीन दिन प्रदूषण का स्तर कमोबेश इसी के आसपास बना रहेगा।

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के मुताबिक रविवार को दिल्ली का एक्यूआइ 353 रहा। इस स्तर की हवा को बेहद खराब श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले यह 304 था। चौबीस घंटे के भीतर इसमें 49 अंकों की वृद्धि हो गई है। दिल्ली के कई इलाकों का एक्यूआइ 400 के पार यानी गंभीर श्रेणी में रहा।

    तापमान में आ रही गिरावट

    हवा में सामान्य से तीन गुना अधिक प्रदूषण बना हुआ है। सीपीसीबी के मुताबिक शाम सात बजे पीएम 10 का स्तर 279 व पीएम 2.5 का स्तर 155 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा। सफर इंडिया के मुताबिक इस समय हवा धीमी गति 12 किमी प्रति घंटे तक चल रही है। तापमान में गिरावट आ रही है। प्रदूषक कणों का बिखराव बेहद धीमी गति से हो रहा है।

    ये भी पढ़ें- 

    Weather Report: दिल्ली समेत मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड, कई शहरों में गिरा पारा; जानें आज के मौसम का Update

    Delhi Winter: दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन, संडे रहा सीजन का सबसे ठंडा दिन; आया नगर में दर्ज हुआ सबसे कम तापमान