दिल्ली में फिर खराब हुई हवा की गुणवत्ता, GRAP-1 के प्रतिबंध हुए लागू; पढ़ें क्या खुला रहेगा और क्या बंद
देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी बढ़ने के साथ ही वायु गुणवत्ता का स्तर भी खराब होता जा रहा है। दिल्ली की खराब होती वायुगुणवत्ता के चलते बुधवार को राजधानी में ग्रेप-1 के प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। इसके तहत दिल्ली के लोगों को किन-किन प्रतिबंधों को झेलना होगा इसके लिए पढ़ें पूरी खबर।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। लगातार तीन दिन तक हवा खराब श्रेणी में रहने के बाद बुधवार को दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) प्रतिबंधों का पहला चरण लागू कर दिया गया। इससे पहले शुक्रवार को ग्रेप के प्रतिबंध लगाए गए थे और रविवार को हटा लिए गए थे। लेकिन वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने बुधवार को ग्रेप प्रतिबंधों का पहला चरण फिर लागू करने का फैसला किया है।
इसके तहत समय अवधि पूरी कर चुके पेट्रोल व डीजल वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। कूड़ा जलाने पर भी रोक रहेगी। इसके साथ ही रेस्टोरेंट व होटलों में कोयला व लकड़ी जलाने पर भी रोक रहेगी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार एक मई से 14 मई तक दिल्ली का एक्यूआई 200 से नीचे यानी मध्यम श्रेणी में रहा।
बृहस्पतिवार को धूल भरी आंधी के कारण यह 292 पर पहुंच गया जो खराब श्रेणी में आता है। सीएक्यूएम की ग्रेप उप समिति ने इस संबंध में बृहस्पतिवार को बैठक भी की लेकिन ग्रेप के प्रतिबंध लगाने से पहले एक दिन का इंतजार किया। शायद सुधार हो जाए।
लेकिन जब शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन एक्यूआई खराब श्रेणी में रहा यानी 278 रहा तो समिति ने ग्रेप-1 प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया। दो दिन बाद रविवार को वायु गुणवत्ता में सुधार होने पर यह प्रतिबंध हटा लिए गए। सोमवार को हवा फिर खराब हो गई।
लेकिन सुधार की उम्मीद से आयोग ने दो दिन तक ग्रेप-1 नहीं लगाया। लेकिन जब बुधवार को भी हवा खराब श्रेणी में रही तो ग्रेप-1 प्रतिबंध लगा दिए गए। बुधवार को दिल्ली के चार इलाकों का एक्यूआई 300 से ऊपर चला गया यानी बेहद खराब श्रेणी में।
दिल्ली का ओवरऑल एक्यूआई 213 रहा। इस स्तर की हवा को खराब श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले यह 204 था। यानी 24 घंटे में सूचकांक में नौ अंकों की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली की हवा में पीएम 10 और ओजोन प्रमुख प्रदूषक के रूप में मौजूद हैं। अगले दो दिनों के दौरान भी वायु गुणवत्ता का स्तर इसी स्तर के आसपास रहने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।