Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Air Pollution: दिल्ली- एनसीआर में आंशिक रूप से बढ़ा प्रदूषण, लागू रहेगा ग्रेप का दूसरा चरण

    By Ranbijay Kumar SinghEdited By: Prateek Kumar
    Updated: Fri, 18 Nov 2022 10:14 PM (IST)

    Delhi Air Pollution वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की सब कमेटी ने बैठक कर प्रदूषण की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की। जिसके बाद आयोग ने पूरे दिल्ली एनसीआर में ग्रेप (ग्रेडेट रिस्पांस एक्शन प्लान) के पहले चरण के साथ-साथ दूसरे चरण के प्रतिबंधों को ही जारी रखने का फैसला किया है।

    Hero Image
    अभी ग्रेप के तीसरे चरण के प्रतिबंध दोबारा नहीं होंगे लागू।

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। पराली के धुएं के कारण दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को प्रदूषण के स्तर में आंशिक बढ़ोतरी हुई। इस वजह से दिल्ली का एयर इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी के नजदीक पहुंच गया। इसका कारण यह है कि प्रदूषण में पराली के धुएं की हिस्सेदारी सात प्रतिशत से बढ़कर 11 प्रतिशत हो गई। फिर भी दिल्ली- एनसीआर में सभी जगहों पर हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे चरण के प्रतिबंध रहेंगे लागू  

    वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की सब कमेटी ने बैठक कर प्रदूषण की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की। जिसके बाद आयोग ने पूरे दिल्ली एनसीआर में ग्रेप (ग्रेडेट रिस्पांस एक्शन प्लान) के पहले चरण के साथ-साथ दूसरे चरण के प्रतिबंधों को ही जारी रखने का फैसला किया है।

    हवा की गुणवत्ता में होगा बदलाव लेकिन पूरी तरह नहीं होगी साफ 

    आयोग का कहना है कि दिल्ली एनसीआर में हवा की गुणवत्ता पर उसकी पूरी नजर बनी हुई है। अगले कुछ दिनों तक हवा की गुणवत्ता में उतार चढ़ाव होगा लेकिन हवा की गुणवत्ता खराब से बेहद खराब के बीच बनी रहेगी। फिलहाल हवा की गुणवत्ता में बहुत ज्यादा गिरावट होने की संभावना नहीं है। इसलिए अभी ग्रेप के तीसरे चरण के प्रतिबंधों को दोबारा लागू करने की जरूरत नहीं है।

    इन राज्यों में जले पराली 

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 289 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में है। एक दिन पहले दिल्ली का एयर इंडेक्स 260 दर्ज किया गया था। शुक्रवार को पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की 875 घटनाएं दर्ज की गई। पंजाब में सबसे अधिक पराली जलाने की 701, हरियाणा में 108 और उत्तर प्रदेश में 66 घटनाएं दर्ज की गई। सफर इंडिया के उत्तर पश्चिम के कारण पंजाब व हरियाणा से धुआं दिल्ली पहुंचाने की संभावना है। इस वजह से अगले दो दिन हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में उच्च स्तर पर या बेहद खराब श्रेणी में निचले स्तर पर रहेगी।

    एयर क्वालिटी इंडेक्स

    • दिल्ली- 289
    • फरीदाबाद- 258
    • गाजियाबाद- 232
    • ग्रेटर नोएडा- 228
    • गुरुग्राम- 264
    • नोएडा- 223