Delhi Crackers Ban: प्रतिबंध के बाद भी पटाखा बेच रहा था दुकानदार, दिल्ली पुलिस ने भेज दिया 'ससुराल'
दिल्ली में प्रतिबंध के बावजूद विश्वास नगर में पटाखे बेच रहे एक दुकानदार को शाहदरा जिले के स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान उत्तर प्रदेश के बहराइच निवासी मनोज कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने दुकानदार के पास से 127 किलो पटाखे बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि स्पेशल स्टाफ काे सूचना मिली थी कि विश्वास नगर में एक दुकानदार पटाखे बेच रहा है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। Delhi Crackers Ban: दिल्ली में प्रतिबंध के बावजूद विश्वास नगर में पटाखे बेच रहे एक दुकानदार को शाहदरा जिले के स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान उत्तर प्रदेश के बहराइच निवासी मनोज कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने दुकानदार के पास से 127 किलो पटाखे बरामद किए हैं।
पुलिस ने बताया कि स्पेशल स्टाफ काे सूचना मिली थी कि विश्वास नगर में एक दुकानदार पटाखे बेच रहा है। स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर विकास कुमार के नेतृत्व में एसआई प्रशांत की टीम बनाई गई। पुलिस ने पांडव रोड पर एक दुकान पर छामा मारा और दुकानदार को पटाखे बेचते हुए पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें- Delhi Crackers Ban: केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली में इस साल भी दिवाली पर पटाखे फोड़ने पर बैन
दुकानदार के पास नहीं था लाइसेंस
दुकानदार के पास पटाखे बेचने का लाइसेंस भी नहीं था। दुकानदार ने पुलिस को पूूछताछ में बताया कि उसके पास पिछले वर्ष से पटाखे का स्टाक रखा हुआ था। वह खराब हो जाते है। इसलिए पटाखे बेच रहा था।
जिला पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने कहा कि राजधानी में पटाखे रखने व बेचने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। कोई भी पटाखे बेचते व जलाते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट इनपुट- शुजाउद्दीन
यह भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं? सुप्रीम कोर्ट ने आयोग से मांगी रिपोर्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।