खतरनाक प्रदूषण स्तर से दिल्ली-NCR में आपातकाल जैसे हालात, स्कूल बंद
बढ़े प्रदूषण और स्मॉग के कारण दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा के कुछ स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य के लिए आपातकाल जैसी स्थिति आ गई है। राजधानी दिल्ली पिछले 17 साल में स्मॉग की सबसे बुरी स्थिति से गुजर रही है।
1 नवंबर को रात 12 बजे से 2 नवंबर की सुबह 6 बजे तक प्रदूषक तत्व पीएम 2.5 का स्तर 548 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया, जो मानक से नौ गुना अधिक है। 2 नवंबर को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक पीएम 2.5 का स्तर मानक से 11.6 गुना अधिक 696.25 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा जो दीपावली वाले दिन से 62 फीसद से भी अधिक है।
बच्चों को घरों में रहने की जरूरत
राजधानी में प्रदूषण की स्थिति पर सेंटर फॉर साइंस एंड एनवॉयरमेंट (सीएसई) ने चिंता जताते हुए यह जानकारी साझा की। सीएसई की रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रदूषण की स्थिति काफी खतरनाक है, ऐसे में बच्चों को घरों के अंदर रखने की जरूरत है।
NASA की तस्वीरों से खुला राज, UP के किसानों ने फैलाया दिल्ली में स्मॉग
स्मॉग का 17 साल का रिकॉर्ड टूटा
दिल्ली सरकार को इसे रोकने के लिए कारगर योजना बनाने के साथ-साथ स्वास्थ्य जांच के लिए निर्देश भी जारी करने चाहिए। भारतीय मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 2 नवंबर को स्मॉग होने के कारण दृश्यता का स्तर पिछले 17 साल में सबसे कम मात्र 300-400 मीटर था।
ठोस कदम न उठाए तो हालात होंगे बदतर
यही नहीं 11 बजे दिन से दोपहर 2.30 बजे तक प्रदूषण का स्तर सबसे बुरा था। सीएसई की कार्यकारी निदेशक अनुमिता राय चौधरी ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए तत्काल कड़े कदम उठाए जाने की जरूरत है। यदि समय रहते ऐसे कदम नहीं उठाए गए तो स्मॉग की स्थिति और बुरी हो सकती है।
नासा की वेबसाइट में पंजाब, हरियाणा व उत्तर प्रदेश में पराली जलाने में दीपावली के बाद बढ़ोतरी देखी गई है। दीपावली के बाद इसका भी राजधानी में असर है। उल्लेखनीय है कि पीएम 2.5 का मानक स्तर 60 है।
गुरुग्राम-नोएडा में भी स्कूलों में छुट्टी
बढ़े प्रदूषण और स्मॉग के कारण दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा के कुछ स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। श्रीराम स्कूल की दिल्ली शाखा और श्रीराम स्कूल मिलेनियम, नोएडा में भी प्रदूषण के कारण रविवार तक छुट्टी कर दी गई है।
वहीं, गुरुग्राम के श्रीराम स्कूल, अरावली में बृहस्पतिवार को सर्कुलर जारी कर अभिभावकों से कहा गया है कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए बच्चों को रविवार तक स्कूल न भेजें। इसके अलावा साइबर सिटी के हेरिटेज स्कूल में भी बच्चों को स्कूल न भेजने का सकरुलर जारी हुआ है।
गुरुग्राम सेक्टर-45 व 47 स्थित डीपीएस के प्रबंधन ने माता-पिता से बच्चों को मास्क पहनाकर स्कूल भेजने के लिए कहा है। कुछ स्कूलों में पीटीएम को भी रद कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।