Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Air Pollution: दीवाली से पहले दिल्ली की हवा हुई 'बहुत खराब', आज 'गंभीर' होने के आसार

    Updated: Thu, 31 Oct 2024 07:49 AM (IST)

    Delhi Air Pollution राजधानी दिल्ली में इस साल भी दीवाली पर प्रदूषण के बढ़ने के आसार हैं। आठ सालों में सबसे ज्यादा दिल्ली की हवा प्रदूषित रह सकती है। बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी का एक्यूआई 307 रिकॉर्ड किया गया तो वहीं पर पटाखे जलाए जाने पर गुरुवार को इसके 400 पार होने का पूर्वानुमान है। आज हवा के गंभीर होने के आसार हैं।

    Hero Image
    Delhi News: एनसीआर के शहरों में भी एक्यूआई में वृद्धि देखने को मिल सकती है।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। Delhi Pollution Update: दो दिन की आंशिक राहत के बाद बुधवार को दीवाली की पूर्वसंध्या पर ही राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता फिर से ''बहुत खराब'' श्रेणी में पहुंच गई। दिल्ली के दो इलाकों में वायु गुणवत्ता ''गंभीर'' श्रेणी में दर्ज की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनसीआर के शहरों में भी एक्यूआई में वृद्धि देखने को मिली। दीवाली (Diwali Pollution) के अवसर पर बृहस्पतिवार को इसके ''गंभीर'' श्रेणी में पहुंचने का पूर्वानुमान है।

    मंगलवार को 268 रहा एक्यूआई

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी किए गए एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार बुधवार को दिल्ली का एक्यूआई 307 दर्ज किया गया। एक दिन पहले मंगलवार को यह 268 रहा था।

    यानी 24 घंटे के भीतर इसमें 39 अंकों का इजाफा देखने को मिला। आइआइटीएम पुणे के डिसीजन सपोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के मुताबिक बुधवार को भी दिल्ली के वायु प्रदूषण में सबसे अधिक करीब 17 प्रतिशत तक हिस्सेदारी वाहनों के धुएं की ही रही।

    केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अधीन अर्ली वार्निंग सिस्टम का पूर्वानुमान है कि पटाखे जलने एवं पराली का धुआं बढ़ने पर बृहस्पतिवार एक्यूआई के ''गंभीर'' श्रेणी में चले जाने की भी संभावना है।

    कहने का मतलब यह कि दीवाली पर आतिशबाजी होने पर एक्यूआई 400 पार हो सकता है। इस दौरान हवा की दिशा उत्तर पश्चिमी रहेगी जबकि इसकी रफ्तार काफी कम होगी।

    इस सीजन में पहली पराली जलाने का आंकड़ा 500 पार

    बुधवार को इस सीजन में पहली बार ऐसा हुआ कि जब एक ही दिन में पराली जलाने के मामले 500 का आंकड़ा पार कर गए। हालांकि दिल्ली के प्रदूषण में पराली के धुएं की हिस्सेदारी लगभग चार प्रतिशत तक ही रही। लेकिन आने वाले दिनों में इसमें इजाफा होते जाने के आसार हैं।

    बुधवार को एनसीआर के शहरों का एक्यूआई

    दिल्ली - 307

    फरीदाबाद - 181

    गाजियाबाद - 237

    ग्रेटर नोएडा - 221

    नोएडा - 230

    गुरुग्राम - 213

    बुधवार शहरों का एक्यूआई
    दिल्ली 307
    फरीदाबाद 181
    गाजियाबाद 237
    ग्रेटर नोएडा 221
    नोएडा 230
    गुरुग्राम 213

    दिल्ली के इन इलाकों की हवा रही ''गंभीर'' (शाम सात बजे का AQI)

    स्थान एक्यूआई

    आनंद विहार: 415

    मुंडका: 402

    स्थान एक्यूआई
    आनंद विहार 415
    मुंडका 402

    400 पार हो सकता है दिल्ली का AQI

    इस बार दीवाली के आठ सालों में सबसे ज्यादा प्रदूषित रहने के आसार हैं। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण पराली जलाने के मामलों में आ रही तेजी है। इसके अलावा मौसम के कारकों से इस बात के साफ आसार दिख रहे हैं कि दीवाली पर दिल्ली का एक्यूआई 400 पार हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: Delhi Pollution: इस बार दीवाली पर आठ सालों का रिकॉर्ड तोड़ सकता है प्रदूषण, देखें बीते कुछ वर्षों का रिकॉर्ड

    comedy show banner
    comedy show banner