Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से राहत, 2025 में अब तक 118 दिन रही साफ श्रेणी की हवा

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 07:59 AM (IST)

    दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 10000 मीट्रिक टन से ज्यादा कचरा हटाया गया है। 2025 में 118 दिन ऐसे रहे जब हवा साफ रही। पंजाबी बाग सबसे साफ इलाका रहा। बायो-माइनिंग से पुराने कचरे को भी हटाया जा रहा है।

    Hero Image
    इंडिया गेट का नजारा। फाइल फोटो सौजन्य- जागरण

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। साल 2025 में अब तक 118 दिन ऐसे रहे जब दिल्ली की हवा साफ श्रेणी में रही। बुधवार को राजधानी का एक्यूआई 67 दर्ज हुआ है, जो लगातार संतोषजनक श्रेणी में बना हुआ है।

    पंजाबी बाग दिल्ली का सबसे साफ हॉटस्पॉट, जहां का एक्यूआई अच्छी श्रेणी में 50 रहा। इसके बाद बवाना (51) और विवेक विहार (55) का नंबर रहा।

    दिल्ली में हटाया गया 10,000 मीट्रिक टन से ज्यादा कचरा

    पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, यह दिल्ली की मल्टी-एजेंसी कार्यप्रणाली, निरंतर लैंडफिल प्रबंधन, तेज़ सड़क सफाई और परिणामों पर केंद्रित गवर्नेंस का नतीजा है।

    उन्होंने कहा कि यह रुझान दिल्ली सरकार की दीर्घकालिक रणनीति को दर्शाता है, जिसमें रोजाना समीक्षा, हॉटस्पॉट प्रबंधन, पुराने कचरे की सफाई और सख्त निगरानी शामिल है।

    सिविक सफाई और बायो-माइनिंग रिपोर्ट (पिछले 24 घंटे)

    कचरा प्रबंधन:

    • कुल कचरा हटाया गया : 10,987.21 मीट्रिक टन
    • निर्माण और तोड़-फोड़ मलबा : 2,349.7 मीट्रिक टन
    • सड़कों की सफाई : 6,082 किलोमीटर
    • स्प्रिंकलर से पानी छिड़काव : 35 किलोलीटर
    • पानी छिड़के गए रास्ते : 26.35 किलोमीटर

    बायो-माइनिंग – पुराने कचरे की सफाई

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    • कुल हटाया गया कचरा : 923.55 मीट्रिक टन
    • भलस्वा : 487.55 मीट्रिक टन
    • गाज़ीपुर : 436 मीट्रिक टन