Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi AIIMS के कार्डियक सेंटर में चप्पे-चप्पे पर रहेगी तीसरी आंख की नजर, 4454 कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 07:33 AM (IST)

    एम्स नई दिल्ली के कार्डियक सेंटर में सुरक्षा बढ़ाने के लिए 4454 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जिसके लिए अस्पताल प्रशासन ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। वर्तमान में अस्पताल में 2845 कैमरे हैं। इससे कार्डियक सेंटर की 24 घंटे निगरानी की जा सकेगी। ओपीडी में प्रतिदिन हजारों मरीजों की आवाजाही को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जा रहा है।

    Hero Image
    एम्स के कार्डियक सेंटर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। एम्स के कार्डियक सेंटर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी। इसके लिए कार्डियक सेंटर में 4454 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ये सीसीटीवी कैमरे लगाने और खरीदने के लिए एम्स प्रशासन ने प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इससे कार्डियक सेंटर में चप्पे-चप्पे पर तीसरी आंख की नजर रहेगी और 24 घंटे निगरानी की जाएगी। इससे कार्डियक सेंटर में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौजूदा समय में एम्स में विभिन्न जगहों पर 2845 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। एम्स में मुख्य अस्पताल सहित अलग-अलग करीब एक दर्जन ब्लाक व सेंटर हैं। इसके मद्देनजर एम्स में सीसीटीवी कैमरों का मौजूदा नेटवर्क बेहद कम है।

    एम्स की ओपीडी में प्रतिदिन करीब 15 हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। हर मरीज के साथ एक या दो स्वजन भी होते हैं। ऐसे में एम्स मेंं प्रतिदिन 40 से 45 हजार लोगों की आवाजाही होती है।

    एम्स के मुख्य अस्पताल व आरपी सेंटर के बाद कार्डियक सेंटर में मरीजों का दबाव ज्यादा रहता है। कार्डियक सेंटर की ओपीडी में 900 मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। बताया जा रहा है कि कार्डियक सेंटर में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था अभी लचर है।

    उल्लेखनीय है कि सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर भी सुरक्षा बढ़ाने के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी बढ़ाने की मांग करते रहे हैं। इसी क्रम में चार माह पहले सफदरजंग अस्पताल में तीन हजार सीसीटीवी कैमरे लगाने की पहल की गई थी।

    इसके बाद अब एम्स में कार्डियक सेंटर में भारी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाने की पहल की गई है। इस वर्ष के अंत तक ये सीसीटीवी कैमरे लग जाएंगे। कंट्रोल रूम के जरिये इससे निगरानी की जा सकेगी। इससे एम्स के कार्डियक सेंटर की सुरक्षा मजबूत होगी।