Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Corona: कोविड-19 के दो नए मामले सामने आए, AIIMS ने कहा- आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त तैयारी

    By Agency Edited By: Sonu Suman
    Updated: Thu, 28 Dec 2023 11:00 PM (IST)

    राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के दो नए मामले सामने आए। दोनों संक्रमित मरीजों के नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं। इसमें यह पता लगाया जाएगा कि कहीं वे कोरोना के सब-वेरिएंट जेएन.1 से संक्रमित तो नहीं हैं। वहीं दिल्ली एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. संजीव लालवानी ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त तैयारी की गई है।

    Hero Image
    दिल्ली AIIMS ने कहा कि कोरोना की आपात स्थिति से निपटने के लिए हमने पर्याप्त तैयारी कर ली।

    एएनआई, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के दो नए मामले सामने आए। दोनों संक्रमित मरीजों के नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं। इसमें यह पता लगाया जाएगा कि कहीं वे कोरोना के सब-वेरिएंट जेएन.1 से संक्रमित तो नहीं हैं। वहीं, दिल्ली एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. संजीव लालवानी ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त तैयारी की गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ. लालवानी ने कहा कि कल हमारे पास दो कोविड-19 मरीज थे। हमने आपात स्थिति के लिए पर्याप्त इंतजाम किए हैं। हमारे पास सभी परीक्षण सुविधाएं हैं। मेरे माइक्रोबायोलॉजी विभाग के तहत, हमने एक स्क्रीनिंग सुविधा और आपातकालीन सुविधा एक साथ शुरू की है और हमने एक नए निजी वार्ड में 12 बिस्तरों की व्यवस्था की है।

    ये भी पढ़ें- दिल्ली में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, 10 मिनट तक सड़क पर तड़पता रहा मृतक; शरीर पर मिले 50 से ज्यादा वार के निशान

    बेड की संख्या सहित कई सुविधाएं बढ़ेगी

    डॉ. लालवानी ने कहा, 'जैसे-जैसे पॉजीटिव मामलों की संख्या बढ़ रही है, हम बिस्तरों की संख्या सहित तमाम सुविधाओं को बढ़ाएंगे। हमने सभी विभागों, विशेष रूप से क्लिनिकल डिपार्टमेंट से कहा है कि यदि कोई व्यक्ति कोविड से संबंधित लक्षणों के साथ उनके वार्ड में आ रहा है, तो उसका उसी वार्ड में अलग-थलग रखकर इलाज किया जाएगा।'

    पीपीई किट आदि की पर्याप्त व्यवस्था

    उन्होंने कहा, 'हमने दवाओं, पीपीई किट और अन्य वस्तुओं की भी पर्याप्त व्यवस्था की है, जो कोविड ​​​​मरीजों के प्रबंधन के लिए आवश्यक हैं। हम रोज की स्थिति पर नजर रख रहे हैं। अब तक हमारे पास बहुत सीमित संख्या में मामले सामने आए हैं। जैसे ही अधिक मामले सामने आएंगे, हम अपने सिस्टम को मजबूत करेंगे, लेकिन अभी स्थिति चिंताजनक नहीं है।'

    ये भी पढ़ें- Delhi Weather: दिल्ली में लगातार चौथे दिन छाया रहा घना कोहरा, कई इलाकों में दृश्यता 50 मीटर; शुक्रवार के लिए रेड अलर्ट जारी