Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Acid Attack मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने जताई नाराजगी, पुलिस को किया नोटिस जारी

    By Ritika MishraEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Wed, 14 Dec 2022 05:37 PM (IST)

    Delhi महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका में हुई एसिड फैंकने की घटना को लेकर नाराजगी जताई है। इस मामले को लेकर उन्होंने एसिड की बिक्री को लेकर प्रशासन पर सवाल किए है।

    Hero Image
    आयोग की सदस्यों ने अस्पताल में की पीड़िता से मुलाकात

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता।  दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के द्वारका में एक 17 वर्षीय लड़की पर एसिड हमले को लेकर स्वत: संज्ञान लिया है। स्वाति मालीवाल ने और दिल्ली पुलिस और गृह विभाग, दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है। छात्रा अपने स्कूल जा रही थी तभी बाइक सवार दो युवकों ने उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया। फिलहाल बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग की सदस्यों ने अस्पताल में की पीड़िता से मुलाकात

    दिल्ली महिला आयोग की सदस्य वंदना सिंह और फिरदौस खान ने अस्पताल में लड़की से मुलाकात की और उसके परिवार के साथ बातचीत की। आयोग ने लड़की और उसके परिवार को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है। बच्ची के साथ आयोग की एक टीम भी अस्पताल में तैनात है।

    दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मामले पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने मामले में गिरफ्तार आरोपियों के विवरण के साथ एफआईआर की मांगी है। आयोग ने लड़की अथवा उसके परिवार द्वारा कोई धमकी मिलने के संबंध में की गई किसी भी शिकायत और उस पर की गई कार्रवाई का विवरण भी मांगा है। इसके अलावा, आयोग ने उस दुकान का विवरण मांगा है जहां से एसिड खरीदा गया था, साथ ही एसिड विक्रेता के खिलाफ की गई कार्रवाई का विवरण भी मांगा है।

    इसके अलावा, गृह विभाग को भेजे अपने नोटिस में आयोग ने कहा है कि देश भर में, खासकर राजधानी में तेजाब आसानी से उपलब्ध है। आयोग ने बार-बार एसिड की खुदरा बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है; बावजूद आज तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसके अलावा, आयोग ने हाल ही में दिल्ली में एसिड की बिक्री को विनियमित करने के लिए दिल्ली सरकार के आदेश के कार्यान्वयन में कमी पर एक रिपोर्ट जारी की थी।

    यह भी पढ़ें- Delhi Acid Attack: दिल्ली के द्वारका में स्कूल जा रही छात्रा पर युवक ने फेंका एसिड, घटनाक्रम CCTV में हुआ कैद

    एसिड बिक्री को लेकर प्रशासन सख्त क्यों नहीं?

    आदेश के अनुसार क्षेत्र के एसडीएम को औचक निरीक्षण करने और उल्लंघन के लिए 50,000 / - रुपये का जुर्माना लगाने का अधिकार है। आयोग की रिपोर्ट से पता चला कि एसिड की बिक्री को विनियमित करने के लिए नियमित निरीक्षण भी दिल्ली के जिलों में नहीं किए जा रहे थे।

    दिल्ली महिला आयोग प्रमुख ने दिल्ली सरकार के गृह विभाग को एक नोटिस भेजा है जिसमें आयोग ने एसिड की खुदरा बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की अपनी सिफारिश दोहराई है और मामले में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।

    स्वाति मालीवाल ने जताई नाराजगी

    दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आयोग की बार-बार की सिफारिशों के बावजूद, एसिड की खुदरा बिक्री पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। बाजार में बेरोकटोक खुलेआम तेजाब बेचा जा रहा है। वास्तव में एसिड प्राप्त करना उतना ही आसान है जितना कि सब्जियां खरीदना! सरकार को तेजाब की खुदरा बिक्री पर रोक लगानी चाहिए। दिल्ली पुलिस को अभियुक्तों को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए और मामले की ठीक से जांच करनी चाहिए ताकि उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जा सके।"

    यह भी पढ़ें- Sheohar Crime: शिवहर में दो पक्षों ने मारपीट के बाद एक-दूसरे पर फेंका एसिड, फूल विक्रेता झुलसा, रेफर