Delhi Accident: तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में 2 घायल और 1 की मौत
हौज खास इलाके में बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार फोर्ट एंडेवर कार ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई और ऑटो में सवार दो लोग बुरी तरह घायल हो गए।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। हौज खास इलाके में बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार फोर्ट एंडेवर कार ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई और ऑटो में सवार दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एम्स ट्रामा सेंटर पहुंचाया और मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया।
मृतक ऑटो चालक की पहचान बेर सराय के डीडीए फ्लैट के मेघ सिंह, घायलों की पहचान कटवरिया सराय के रतन लाल गुरू व उनकी पत्नी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित कार चालक जामिया के गफ्फार मंजिल के इलियास अली खान को कार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गिरफ्तार कार चालक से पूछताछ कर मामले में छानबीन कर रही है।
मामले को लेकर क्या बोले पुलिस आयुक्त?
पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि हौज खास थाने में बुधवार को सुबह छह बजकर पांच मिनट पर पंचशील फ्लाईओवर के पास चिराग दिल्ली की ओर जाने वाले मार्ग पर सड़क हादसे की खबर मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को दुर्घटनाग्रस्त ऑटो के साथ घायल अवस्था में कटवरिया सराय के रतन लाल गुरू, उनकी पत्नी और ऑटो चालक बेर सराय के डीडीए फ्लैट के मेघ सिंह मिले। घायलों को पुलिस ने एम्स ट्रामा सेंटर शिफ्ट करवाया, जहां ऑटो चालक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया।
पूछताछ के दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि सफेद रंग की फोर्ड एंडेवर कार ने ऑटो को पीछे से जोरदार टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया। इसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि हादसे के वक्त जामिया के गफ्फार मंजिल के रहने वाले इलियास अली खान कार को चला रहे थे।
पुलिस ने की कार बरामद
पुलिस ने इलियास को हिरासत में लेकर कार बरामद कर ली। पूछताछ के दौरान इलियास ने बताया कि वह कार का चालक है। वह अपने स्वामी को एयरपोर्ट छोड़कर लौट रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। हादसे के वक्त वह कार में अकेले था और डर कर मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले में और गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।