Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिट-एंड-रन मामले में 500 से ज्यादा CCTV कैमरे खंगाले... अब महेंद्रगढ़ से हत्थे चढ़ा आरोपी

    Updated: Sat, 04 Oct 2025 07:34 AM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने हयात रिजेंसी के पास बाइक सवार को टक्कर मारने के आरोप में महेंद्रगढ़ के सतवीर सिंह को गिरफ्तार किया। 13 सितंबर को आनंद विहार से गुरुग्राम जाते समय सतवीर ने बिजेंद्र कुमार मीणा को टक्कर मारी जिनकी बाद में मौत हो गई। पुलिस ने 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार किया।

    Hero Image
    हिट एंड रन का आरोपित कार चालक महेंद्रगढ़ से गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दिल्ली में दक्षिण पश्चिमी जिले की आरके पुरम थाना पुलिस ने भीकाजी कामा प्लेस स्थित होटल हयात रिजेंसी के पास एक बाइक सवार को टक्कर मारकर भागे कार चालक हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी सतवीर सिंह को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित ने 13 सितंबर को आनंद विहार से गुरुग्राम जाते समय बाइक सवार राजस्थान के दौसा निवासी बिजेंद्र कुमार मीणा को टक्कर मार दी थी, जिनकी इलाज के दौरान 16 सितंबर को मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपित की पहचान के लिए 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।

    पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि 13 सितंबर को शाम करीब 6.30 बजे आरके पुरम थाना पुलिस को सूचना मिली कि भीकाजी कामा प्लेस स्थित होटल हयात रिजेंसी के पास रिंग रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी है और उसकी हालत गंभीर है।

    सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घायल को एम्स ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान 16 सितंबर को उसकी मौत हो गई। आरकेपुरम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

    पुलिस टीम ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (नौरोजी नगर) से भीकाजी कामा प्लेस, धौला कुआं, रिंग रोड, महिपालपुर और गुरुग्राम तक सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इस दौरान पुलिस ने मृतक की बाइक के पीछे चल रही एक अर्टिगा गाड़ी की पहचान की।उसके आधार पर पुलिस ने महेंद्रगढ़ के गांव डेरोली जाट निवासी कार चालक सत्यवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

    वहीं, पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि वह आइएसबीटी आनंद विहार से सवारी बैठाकर गुरुग्राम जा रहा था। इस दौरान अचानक उसकी गाड़ी से बाइक को टक्कर लग गई थी। घबराहट और डर के कारण वह मौके पर नहीं रुका और बाइक सवार को घायल हालत में देखकर भी वहां से भाग गया।