Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Accident Death: दिल्ली में डिलीवरी ब्वॉय की दर्दनाक मौत, मोटरसाइकिल सवाल को ट्रक ने कुचला

    Updated: Wed, 27 Dec 2023 12:47 AM (IST)

    भारत नगर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार फूड डिलीवरी ब्वॉय को कुचल दिया। जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। पुलिस ने आरोपित चालक पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। युवक ने दो महीने पहले फूड डिलीवरी के लिए एक बाइक भी खरीदी थी।

    Hero Image
    दिल्ली में डिलीवरी ब्वॉय की दर्दनाक मौत, मोटरसाइकिल सवाल को ट्रक ने कुचला

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। भारत नगर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार फूड डिलीवरी ब्वॉय को कुचल दिया। जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। पुलिस ने आरोपित चालक पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। युवक ने दो महीने पहले फूड डिलीवरी के लिए एक बाइक भी खरीदी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय विवेक कुमार गुप्ता परिवार के साथ शास्त्री नगर इलाके में रहता था। विवेक ए एक कंपनी के लिए फूड डिलीवरी करता था। सोमवार की देर रात एक रेस्टोरेंट से डिलीवरी लेकर भारत नगर स्थित नाले के पास से जा रहा था। तभी विवेक सामने से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आ गया।

    कुछ लोगों ने तुरंत उसे दीपचंद बंधु अस्पताल लेकर गए। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव स्वजन को सौंप दिया। विवेक की तीन साल पहले ही शादी हुई थी। एक साल की बेटी भी है।