Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Accident: रेलिंग तोड़ते हुए रेलवे लाइन पर गिरी तेज रफ्तार कार, रेल यातायात बाधित

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 11:08 AM (IST)

    दिल्ली के मुकरबा चौक के पास एक कार फ्लाईओवर से नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर गई जिससे ड्राइवर घायल हो गया। पुलिस के अनुसार ड्राइवर पीरागढ़ी से गाजियाबाद जा रहा था तभी कार का संतुलन बिगड़ा और वह रेलवे ट्रैक पर जा गिरी। ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं और उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी रिंग रोड स्थित हैदरपुर बादली मोड़ के पास रविवार की सुबह एक तेज रफ्तार सियाज कार आरओबी की रेलिंग तोड़ते हुए दो रेलवे ट्रैक के बीच जा गिरी। समय पर एयरबैग खुलने से कार चालक की जान बच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके चेहरे और कंधे पर मामूली चोट आई है। इस हादसे की वजह से चार ट्रेनें रोकनी पड़ीं। करीब आधे घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने क्रेन से कार को रेलवे ट्रैक से हटवाया। पुलिस जांच में पता चला कि चालक शराब के नशे में था। पुलिस के साथ रेलवे पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है।

    कार चालक की पहचान गाजियाबाद के प्रताप विहार रेलवे कालोनी निवासी सचिन चौधरी के रूप में हुई है। बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी. स्वामी ने बताया कि समयपुर बादली थाना क्षेत्र स्थित बाहरी रिंग पर रेलवे ओवरब्रिज से कार नीचे गिरने की जानकारी मिली।

    कार चालक ने पुलिस को बताया कि वह पीरागढ़ी से गाजियाबाद स्थित अपने घर जा रहे थे। जब वह रेलवे ट्रैक के ऊपर बने रेलवे ओवरब्रिज के पास पहुंचे तो गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। कार रिंग रोड के किनारे फुटपाथ से टकराकर आरओबी रेलिंग तोड़कर पटरियों के बीच गिरकर पलट गई।

    कार चालक का मेडिकल परीक्षण करवाने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान पता चला कि कार चालक गाजियाबाद में बेकरी चलाता है। वह किसी काम से पीरागढ़ी आया था। रविवार की सुबह घर लौटते समय यह हादसा हुआ।

    पुलिस अधिकारी को घटनास्थल के पास जांच के दौरन एक क्षतिग्रस्त बाइक भी मिली है। जांच के दौरान पता चला कि पल्सर बाइक यहां शनिवार से ही पड़ी है। पुलिस ने बाइक कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

    बाइक मालिक से संपर्क किया जा रहा है। पुलिस को बाइक के संबंध में किसी दुर्घटना की सूचना नहीं मिली। पुलिस पता कर रही है कि बाइक चोरी की है या किसी ने यहां फेंक दी। दोनों घटनाएं अलग-अलग या एक ही समय पर तो नहीं हुईं।