दक्षिणपुरी हादसा: दम घुटने के कारण हुई थी तीनों एसी मैकेनिकों की मौत; कमरे में एलपीजी सिलेंडर भी मिला
दिल्ली के दक्षिणपुरी में एसी गैस रिसाव से तीन एसी मैकेनिकों मोहसिन कपिल और इमरान की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा और विसरा को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा। हादसे में बेहोश हसीब का इलाज चल रहा है। कमरे में एलपीजी सिलेंडर भी मिला था। चारों मैकेनिक बरेली के रहने वाले थे।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणपुरी में शनिवार को एक कमरे में एसी सिलेंडरों से गैस रिसाव के दौरान चपेट में आए तीनों एसी मैकेनिकों मोहसिन, कपिल और इमरान की मौत दम घुटने के कारण ही हुई थी। रविवार को पुलिस ने तीनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजन को सौंप दिए हैं।
तीनों के शवों से विसरा निकाल कर सुरक्षित रख लिया है, जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। वहीं हादसे में बेहोश मिले युवक हसीब की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और उसका एम्स ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।
एसी सिलेंडरों के अलावा एलपीजी गैस सिलेंडर भी मौजूद
मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि कमरे में एसी सिलेंडरों के अलावा एलपीजी गैस सिलेंडर भी मौजूद था। ऐसे में उसके लीक होने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। कमरे में मिले एसी गैस के तीनों सिलेंडर खाली थे। अन्य की जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीमों ने मौके पर जांच की थी, उनकी रिपोर्ट भी अभी आनी है।
वहीं पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों के अनुसार तीनों की मौत दम घुटने से ही हुई है। साथ ही गैस के प्रभाव से तीनों के लीवर व किडनी भी डैमेज हो गए थे। बता दें कि शनिवार को दक्षिणपुरी की गली नंबर 14 स्थित एक कमरे में रहने वाले चार एसी मैकेनिक इमरान, मोहसिन, कपिल और हसीब बेहोश मिले थे।
इमरान, मोहसिन और कपिल को चिकित्सकों ने मृत घोषित
चारों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इमरान, मोहसिन और कपिल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था, जबकि हसीब का इलाज चल रहा है। आशंका जताई जा रही थी कि कमरे में रखे एसी गैस के सिलेंडरों के लीक होने इनकी मौत हुई है। चारों मूलरूप से बरेली, उत्तर प्रदेश के गांव तिलियापुर बंडिया के रहने वाले थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।