दिल्ली में बर्ड फ्लू का खौफ: मंत्री ने किया डियर पार्क का दौरा
दिल्ली में बर्ड फ्लू के खतरे के मद्देनजर दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने हौज खास स्थित डियर पार्क का दौरा किया।
नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली में बर्ड फ्लू के खतरे के मद्देनजर दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने हौज खास स्थित डियर पार्क का दौरा किया। गोपाल राय ने हालात का जायजा लेने के साथ अधिकारियों से बातचीत भी की। वहीं, दिल्ली के चिड़ियाघर में शनिवार को किसी पक्षी की कोई मौत नहीं हुई है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही इसे लोगों के लिए खोला जा सकता है।
यहां पर बता दें कि देश के और हिस्सों से भी खबरें आने के चलते एक राष्ट्रीय समिति का गठन केंद्र की पर्यावरण और वन मंत्रालय की तरफ से निगरानी के लिए बनाई है।
डायरेक्टर अमिताभ अग्निहोत्री ने बताया कि तीन दिन से ज़ू में किसी पक्षी की मौत रिपोर्ट नहीं हुई है जो एक पॉजिटिव खबर है। चिड़ियाघर अथॉरिटी की तरफ से छिड़काव की प्रक्रिया तेज़ कर दी गई है और जल्द से जल्द चिड़ियाघर को सुरक्षित होते ही आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।