JNU में होगी '72 हूरें' की स्पेशल स्क्रीनिंग, इस दिन विश्वविद्यालय परिसर में दिखाई जाएगी फिल्म
72 Hoorain Special Screening फिल्म 72 हूरें का ट्रेलर सामने आने के बाद से यह फिल्म विवादों में घिर गई है। अब मेकर्स ने एलान किया है कि वह अपनी इस फिल्म एक विशेष स्क्रीनिंग जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में करने वाले हैं। विवादों से घिरी इस फिल्म की 4 जुलाई को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्याल (JNU) परिसर में स्पेशल स्कीनिंग की जाएगी।
नई दिल्ली, एएनआई। फिल्म 72 हूरें का ट्रेलर सामने आने के बाद से यह फिल्म विवादों में घिर गई है। अब मेकर्स ने एलान किया है कि वह अपनी इस फिल्म एक विशेष स्क्रीनिंग जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में करने वाले हैं।
4 जुलाई को जेएनयू में होगी स्पेशल स्क्रीनिंग
विवादों से घिरी इस फिल्म की 4 जुलाई को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्याल (JNU) परिसर में स्पेशल स्कीनिंग की जाएगी।
The makers of film '72 Hoorain' to hold a special screening at Jawaharlal Nehru University, Delhi on 4th July.
— ANI (@ANI) July 2, 2023
संजय पूरन सिंह चौहान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण गुलाब सिंह तंबर, किरण डागर, अनिरुद्ध तंवर ने किया है, जबकि अशोक पंड़ित ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 7 जुलाई, 2023 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इन फिल्मों की हो चुकी है JNU में स्पेशल स्क्रीनिंग
बता दें कि 72 हूरें फिल्म से पहले जेएनयू में द केरल स्टोरी, छपाक, बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री की स्पेशल स्क्रीनिंग हो चुकी है। जिनको लेकर काफी बवाल हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।