Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JNU में होगी '72 हूरें' की स्पेशल स्क्रीनिंग, इस दिन विश्वविद्यालय परिसर में दिखाई जाएगी फिल्म

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Sun, 02 Jul 2023 01:43 PM (IST)

    72 Hoorain Special Screening फिल्म 72 हूरें का ट्रेलर सामने आने के बाद से यह फिल्म विवादों में घिर गई है। अब मेकर्स ने एलान किया है कि वह अपनी इस फिल् ...और पढ़ें

    Hero Image
    JNU में होगी '72 हूरें' की स्पेशल स्क्रीनिंग, इस दिन विद्यार्थियों को दिखाई जाएगी फिल्म।

    नई दिल्ली, एएनआई। फिल्म 72 हूरें का ट्रेलर सामने आने के बाद से यह फिल्म विवादों में घिर गई है। अब मेकर्स ने एलान किया है कि वह अपनी इस फिल्म एक विशेष स्क्रीनिंग जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में करने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4 जुलाई को जेएनयू में होगी स्पेशल स्क्रीनिंग

    विवादों से घिरी इस फिल्म की 4 जुलाई को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्याल (JNU)  परिसर में स्पेशल स्कीनिंग की जाएगी।

    संजय पूरन सिंह चौहान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण गुलाब सिंह तंबर, किरण डागर, अनिरुद्ध तंवर ने किया है, जबकि अशोक पंड़ित ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 7 जुलाई, 2023 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    इन फिल्मों की हो चुकी है JNU में स्पेशल स्क्रीनिंग

    बता दें कि 72 हूरें फिल्म से पहले जेएनयू में द केरल स्टोरी, छपाक, बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री की स्पेशल स्क्रीनिंग हो चुकी है। जिनको लेकर काफी बवाल हुआ था।