Delhi: IPL मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले 7 आरोपित गिरफ्तार, 31 स्मार्ट फोन, तीन लैपटाप व ई गेजट्स बरामद
आईपीएल मैचों में अवैध ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले सात आरोपितों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 31 स्मार्ट फोन तीन लैपटॉप व अन्य ई-गेजट्स बरामद किए गए हैं। ये बुलेट ऐप आई-बेट सहायता व टाइगर 24X7 आदि ऐप का उपयोग करते थे।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। आईपीएल मैचों में अवैध ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले सात आरोपितों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आरोपित सट्टेबाजी के लिए अवैध ऑनलाइन आवेदन बुलेट ऐप, आइ-बेट सहायता व टाइगर 24X7 आदि ऐप का उपयोग करते थे। इनके कब्जे से 31 स्मार्ट फोन, तीन लैपटॉप व अन्य ई-गेजट्स बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम
विशेष आयुक्त क्राइम ब्रांच रवींद्र सिंह यादव के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम रजत उर्फ रवि, बब्बर, मोहित बत्रा उर्फ प्रिंस बत्रा, जतिन, शेखर पाल, पवन कुमार, अशोक कुमार व चाणक्य बब्बर है। रजत, सेक्टर-16, रोहिणी का रहने वाला है। वह पहले सट्टा खेलता था, बाद में उसने सट्टेबाज का काम करने लगा। मोहित बत्रा भी सेक्टर-16, रोहिणी का रहने वाला है। वह दिव्यांग है और पैसा कमाने के जुनून के चलते रवि के साथ सट्टेबाजी का काम करने लगा।
जतिन भी सेक्टर-16, रोहिणी का रहने वाला है। वह भी पहले सट्टा खेलता था। बाद में पैसों की जरूरत के कारण रवि के साथ सट्टेबाज का काम करने लगा। शेखर पाल आम्बेडकर नगर, हैदरपुर का रहने वाला है। वह पहले सट्टा खेलता था। भारी पैसा गंवाने के बाद उसने दो माह के लिए रवि के साथ काम करना शुरू कर दिया था। पवन कुमार, गोविंद मोहल्ला, हैदरपुर का रहने वाला है। रुपयों के लालच में वह रवि के साथ बुकी अकाउंट मेंटेन करने लगा। अशोक कुमार, हैदरपुर का रहने वाला है।
वह इस अवैध सट्टेबाजी के धंधे में रवि का पार्टनर है। वह पहले भी कई बार सट्टेबाजी के अपराध में शामिल रहा है। चाणक्य बब्बर, सेक्टर-16, रोहिणी का रहने वाला है। रुपयों के लालच में उसने अवैध सट्टे का कारोबार शुरू कर दिया। आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) क्रिकेट मैचों के मद्देनजर अपराध शाखा को सट्टेबाजी की अवैध गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों पर नजर रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई। जांच के दौरान क्राइम ब्रांच को सेक्टर-16, रोहिणी में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी के बारे में जानकारी मिली।
दवाजा खुलवाते ही सातों को दबोचा
संयुक्त आयुक्त एसडी मिश्रा,डीसीपी अंकित सिंह, एसीपी रमेश चंदर लांबा, इंस्पेक्टर मनमीत मलिक के नेतृत्व में एसआइ विकास, सुनील पंवार, एएसआइ अनिल, कृष्णपाल, कविंदर, हवलदार सचिन, अमित, मोनिट, हरेंद्र, सोनू, पवन, अंबरीश, पुष्पा, सिपाही योगेंद्र और आशीष की टीम ने जब सेक्टर-16, रोहिणी में छापा मारा तब फ्लैट का दरवाजा बंद पाया गया। चतुराई से महिला हवलदार के द्वारा आवाज लगवा कर दरवाजा खुलवाते ही सातों को दबोच लिया गया। उस दौरान वे लोग पैसे का आदान-प्रदान कर रहे थे।
उनके कब्जे से सट्टेबाजी के लिए इस्तेमाल 31 स्मार्टफोन, तीन लैपटाप और अन्य हाई एंड गेजट्स जब्त किए गए। पुलिस का कहना है कि आरोपित अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्मों के माध्यम से बुलेट, टाइगर 24x7 आदि अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐपों का इस्तेमाल कर रहे थे, जिसमें ऑनलाइन मैचों की स्ट्रीमिंग के दौरान जीत व हार पर अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाजी की दरें प्रदर्शित की जाती हैं।
आरोपित लाइव मैच की लाइन भी लेते थे जो आमतौर पर लाइव टेलीकास्ट से कुछ सेकंड पहले होता है फिर वे सूटकेस का उपयोग करके अपने अन्य समकक्षों को लाइन की आपूर्ति करते थे, जिसमें कई मोबाइल फोन आपस में जुड़े होते थे और उनके बीच कान्फ्रेंस काल करते थे। वे अपने क्लाइंट्स से दूसरे मोबाइल फोन के जरिए सट्टा लगाते थे। इनमें रजत उर्फ रवि बब्बर व अशोक कुमार के खिलाफ पहले के पांच-पांच मामले दर्ज हैं। इनके कब्जे से जब्त किए गए 31 स्मार्टफोन में विभिन्न ऑनलाइन जुआ एप्लिकेशन इंस्टाल पाए गए। तीन हाई एंड लैपटाप में भी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग एप और गैंबलिंग एप इंस्टाल पाए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।