DDA Housing Scheme 2023: नई आवासीय योजना को मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स, दूसरे दिन हुए इतने आवेदन
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की नई आवासीय योजना को लगातार अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। योजना के पहले ही दिन (रात नौ बजे तक) 500 पंजीकरण हुए थे तो दूसरे दिन शनिवार को शाम छह बजे तक यह संख्या दो हजार का आंकड़ा पार कर गई। 2 दिसंबर से इन फ्लैटों की बुकिंग शुरु हो जाएगी और सारी आवेदन प्रक्रिया मार्च तक खत्म हो जाएगी।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की नई आवासीय योजना को लगातार अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। योजना के पहले ही दिन (रात नौ बजे तक) 500 पंजीकरण हुए थे तो दूसरे दिन शनिवार को शाम छह बजे तक यह संख्या दो हजार का आंकड़ा पार कर गई।
डीडीए अधिकारियों का कहना है कि योजना को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पंजीकरण के आंकड़े में तेजी से वृद्धि हो रही है। आने वाले दिनों में इसमें और वृद्धि हो सकती है।
मार्च तक खत्म होगी पूरी प्रक्रिया
मालूम हो कि अभी यह पंजीकरण द्वारका सेक्टर 19, द्वारका सेक्टर 14, लोकनायकपुरम में ईडब्ल्यूएस फ्लैट, द्वारका सेक्टर 14 में एलआइजी फ्लैट और नरेला में ईडब्ल्यूएस, एलआइजी, एमआइजी और एचआइजी फ्लैट के लिए पंजीकरण हो रहा है। 2 दिसंबर से इन फ्लैटों की बुकिंग शुरु हो जाएगी और सारी आवेदन प्रक्रिया मार्च तक खत्म हो जाएगी।
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा पंजीकृत
अधिकारियों ने आगे बताया कि पहले चरण में मांग के आधार पर विभिन्न श्रेणी के कुल 30,000 से अधिक फ्लैट किस्तों में पेश किए जाएंगे। ये फ्लैट पहले आओ पहले पाओ के तहत पंजीकृत होंगे। अभी पांच हजार फ्लैट डाले गए हैं। 30 नवंबर के बाद दूसरे चरण में 2500 से ज्यादा फ्लैट होंगे। ये नीलामी के आधार पर मिलेंगे। इस प्रकार दोनों चरण में मिलाकर कुल 32 हजार से ज्यादा फ्लैट होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।