Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास में होगी देरी, अधिकारियों ने कहा- पूरी योजना की होगी समीक्षा

    By Santosh Kumar SinghEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Fri, 26 May 2023 11:53 PM (IST)

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास योजना में देरी होने की संभावना जताई जा रही है। निर्धारित राशि पर कोई भी कंपनी काम करने को तैयार नहीं है जिस कारण टेंडर निरस्त कर दिया गया था। अबतक नया टेंडर जारी नहीं हुआ है।

    Hero Image
    अधिकारियों का कहना है कि पूरी योजना की समीक्षा की जाएगी।

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास योजना में देरी होने की संभावना जताई जा रही है। निर्धारित राशि पर कोई भी कंपनी काम करने को तैयार नहीं है, जिस कारण टेंडर निरस्त कर दिया गया था। अबतक नया टेंडर जारी नहीं हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि पूरी योजना की समीक्षा की जाएगी। उसके बाद कोई निर्णय लिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरएलडीए को सौंपी गई जिम्मेदारी

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का काम रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) को दिया गया है। इसके तहत स्टेशन परिसर के साथ ही इसके आस-पास के क्षेत्र का पुनर्विकास किया जाना है। वन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों से जरूरी अनापत्ति पत्र प्राप्त करने के साथ ही काम शुरू होने पर नई दिल्ली से ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर स्थानांतरित करने का प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया था।

    पिछले वर्ष सितंबर में केंद्रीय मंत्रिमंडल समिति ने देश के तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों नई दिल्ली, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुंबई और अहमदाबाद के पुनर्विकास के लिए 10 हजार करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इसमें से लगभग पांच हजार रुपये नई दिल्ली के लिए प्रस्तावित है।

    क्यों निरस्त हुआ टेंडर?

    फरवरी में काम शुरू होने की बात कही गई थी, लेकिन अनुमानित राशि पर काम करने के लिए कोई भी कंपनी तैयार नहीं हुई। सबसे कम बोली एलएंडटी ने 8740 करोड़ रुपये की लगाई थी। इस कारण टेंडर निरस्त करना पड़ा।

    अधिकारियों का कहना है कि पुनर्विकास योजना की फिर से समीक्षा करने की जरूरत है। ज्यादा फंड के लिए मंत्रिमंडल समिति से मंजूरी लेनी होगी। यदि फंड नहीं बढ़ाया गया तो प्रस्तावित कार्य में बदलाव करना होगा, इसमें कुछ समय लगेगा।

    रिपोर्ट इनपुट- संतोष कुमार सिंह