Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शारजाह में एक से नौ अक्टूबर के बीच होगी बधिर टी-20 चैंपियनशिप, अभ्यास में दिखा जीत का विश्वास

    By Gautam Kumar MishraEdited By: Prateek Kumar
    Updated: Wed, 28 Sep 2022 04:38 PM (IST)

    मुकाबला कड़ा और दिलचस्प होगा। सभी खिलाड़ी अभ्यास के दौरान कोच की कही गई बातों पर अमल करते हुए मैदान में अभ्यास कर पसीना बहा रहे हैं। देवदत्त बताते हैं कि विदेशी टीमों के मुकाबले हमारी टीम की सबसे बड़ी खास बात यह है कि अधिकांश खिलाड़ी आलराउंडर हैं।

    Hero Image
    अभ्यास में दिखा टी-20 जीतने का विश्वास ।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। बधिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के तत्वावधान में शारजाह में होने वाले टी-20 चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम मंगलवार को द्वारका सेक्टर-10 स्थित वेंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कूल पहुंची। यहां टीम ने जमकर अभ्यास किया। टीम के कोच देवदत्त बघेल ने बताया कि उन्हें पूरी उम्मीद है नौ सितंबर को टूर्नामेंट के समापन के बाद जब खिलाड़ियों का दल नई दिल्ली लौटेगा तो टीम के पास चमचमाती ट्राफी होगी। एक से नौ अक्टूबर तक आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा बांग्लादेश, पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें शामिल हो रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कड़ा और दिलचस्प होगा मुकाबला

    मुकाबला कड़ा और दिलचस्प होगा। सभी खिलाड़ी अभ्यास के दौरान कोच की कही गई बातों पर अमल करते हुए मैदान में अभ्यास कर पसीना बहा रहे हैं। देवदत्त बताते हैं कि विदेशी टीमों के मुकाबले हमारी टीम की सबसे बड़ी खास बात यह है कि अधिकांश खिलाड़ी आलराउंडर हैं। खिलाड़ियों का गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण पर भी मजबूत पकड़ है। यह विशेषता हमारी टीम को टूर्नामेंट के सबसे प्रबल दावेदारों में सर्वाधिक मजबूत बना देती है।

    सेल्फी ली और शुभकामना दी

    द्वारका में अभ्यास के बाद लोगों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। कई लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली। वेंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल डा. मनीषा शर्मा ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और कहा कि टीम जीतकर लौटेगी, ऐसा हमें विश्वास है।

    टीम में तीन खिलाड़ी दिल्ली से

    टीम में तीन खिलाड़ी दिल्ली से हैं। इनमें नजफगढ़ के कैर गांव से मंजीत, शिकारपुर गांव से जितेंद्र और रोहिणी से रोहित हैं। टीम की कप्तानी का दायित्व हिमाचल प्रदेश के विरेंद्र सिंह संभाल रहे हैं। इनके अलावा टीम में शिव, साई आकाश, इंद्रनील, विवेक, आकाश, यशवंत, इंद्रजीत, शेट्टी, कुलदीप, उमर, दीपक, सुहैल शामिल हैं। टीम के मुख्य कोच एमपी सिंह हैं। प्रबंधक का दायित्व राजाराम के पास है।