दिल्ली के एक ई-कार्ट चार्जिंग स्टेशन में भीषण आग, दो की दर्दनाक मौत; चार झुलसे
दिल्ली के रामनगर में ई-कार्ट चार्जिंग स्टेशन पर आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और चार झुलस गए। टिन शेड से बने स्टेशन में शॉर्ट सर्किट से आग लगी जिसन ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। रामनगर में रविवार सुबह गन्ने के रस के ई-कार्ट (तीन पहिया बैटरी चालित वाहन) चार्जिंग स्टेशन में भीषण आग लग गई। यह स्टेशन टिन शेड में बना था और आग ने चंद मिनटों में ही पूरे स्टेशन को अपनी चपेट में ले लिया। ई-कार्ट की बैटरियां फटने से आग और भीषण हो गई।
हादसे के वक्त गोदाम में छह लोग सो रहे थे, जिन्हें भागने का समय नहीं मिला। पुलिस ने दो लोगों के जले हुए शव बरामद किए हैं, जबकि चार लोग झुलस गए हैं। इस घटना में दस ई-कार्ट और दो बाइक जल गईं। मृतकों में मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के भवाई निवासी बृजेश और मनीराम शामिल हैं।
झुलसे लोगों में भवाई निवासी हरिशंकर, रिंकू और उत्तर प्रदेश के रायबरेली निवासी मुकेश और विपिन शामिल हैं। मानसरोवर पार्क थाना पुलिस ने लापरवाही से मौत की धारा में एफआईआर दर्ज कर किराएदार विनोद राठौर को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच से पता चला कि आग चार्जिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी, हालांकि स्टेशन बीएसईएस से जुड़ा हुआ था।
जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि विनोद राठौर ने रामनगर में राम मंदिर के पास तीन सौ गज जमीन किराए पर ले रखी थी, जहां वह रात में ई-कार्ट चार्ज करता था। वाहनों की पार्किंग और गन्ना रखने के लिए गोदाम भी था। विनोद खुद ई-कार्ट चलाता था और कर्मचारी दिन में ठेलों पर जूस बेचते थे।
रविवार सुबह करीब 6:40 बजे अग्निशमन विभाग को चार्जिंग स्टेशन में आग लगने की सूचना मिली। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, जहां चार लोगों को झुलसी हालत में बाहर निकाला गया, जबकि दो शव बरामद हुए। आसपास के लोगों ने बताया कि सुबह तेज धमाकों से उनकी नींद टूट गई।
राम मंदिर में कुछ श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर रहे थे। पड़ोसी मदन पांडे ने बताया कि फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले उन्होंने पाइप के जरिए आग बुझाने का प्रयास किया। लपटें बढ़ती जा रही थीं, जिससे स्थिति गंभीर हो गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।