DDCA ने लीग कमेटी का गठन किया तो अब 20 सदस्यीय कमेटी को लेकर उठ रहे सवाल
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने लंबे समय बाद लीग कमेटी का गठन किया है लेकिन इसमें विवाद उत्पन्न हो गया है। इस सीजन में 1200 मैच खेले जाएंगे। कमेटी में 20 सदस्यों को शामिल किया गया है जिसकी वजह से कमेटी की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने आखिरकार लंबे समय के बाद लीग कमेटी का गठन कर दिया है। लेकिन, यह गठन भी विवादों से अछूता नहीं रहा।
डीडीसीए ने यह निर्णय बुधवार की शाम को लिया। पिछले कई महीनों से डीडीसीए ने कोई लीग कमेटी नहीं बनाई थी, जिससे दिल्ली के युवा क्रिकेटरों का भविष्य अधर में लटका हुआ था। डीडीसीए लीग में इस सीजन कुल 1200 मैच खेले जाने हैं, जिनमें से करीब 1000 मुकाबले पहले ही पूरे हो चुके हैं।
इसके बावजूद अब तक कोई आधिकारिक लीग कमेटी अस्तित्व में नहीं थी, जिससे लीग की पारदर्शिता और संचालन पर सवाल उठते रहे। अब जब कमेटी गठित हुई है, तो इसके आकार ने नया विवाद खड़ा कर दिया है।
अन्य राज्यों की लीग कमेटी में सात से आठ सदस्य ही होते हैं
आमतौर पर देश के अन्य राज्य क्रिकेट संघों में लीग कमेटी में 7 से 8 सदस्य ही शामिल होते हैं, लेकिन डीडीसीए ने इस बार कुल 20 सदस्यों की कमेटी बनाई है।
इसे लेकर यह आशंका जताई जा रही है कि इतनी बड़ी समिति निष्पक्ष चयन और संचालन कैसे सुनिश्चित करेगी। इस कमेटी के चेयरपर्सन डीडीसीए के मौजूदा सचिव अशोक शर्मा को बनाया गया है।
पहली बार डीडीसीए ने लीग कमेटी में शामिल किए 20 सदस्य
यह पहली बार है जब डीडीसीए की लीग कमेटी में इतनी बड़ी संख्या में सदस्य शामिल किए गए हैं। इससे चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठना लाजिमी है।
क्या इतने अधिक सदस्य एकमत होकर युवा खिलाड़ियों का निष्पक्ष चयन कर पाएंगे? इस विषय पर डीडीसीए के सचिव अशोक शर्मा से संपर्क करने के लिए उन्हें वाट्सएप पर संदेश भेजा गया। लेकिन उनकी ओर से किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई।
सेलेक्शन कमेटी और स्टैंडिंग कमेटी का अभी भी गठन नहीं किया
वहीं लीग कमेटी के अलावा क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी,प्लेयर वेलफेयर कमेटी, वित्तीय कमेटी, टेंडर कमेटी, लीगल कमेटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर कमेटी का गठन किया गया।
हालांकि डीडीसीए की ओर से सेलेक्शन कमेटी और स्टैंडिंग कमेटी का अभी भी गठन नहीं किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।