दिल्ली के इस इलाके में चला DDA का ट्रैक्टर, अवैध बोरवेल सील; 20 एकड़ जमीन अतिक्रमण से मुक्त
डीडीए ने मयूर विहार यमुना खादर में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान 20 एकड़ भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया गया जिसमें खेतों की जुताई की गई अवैध बोरवेल सील किए गए और 25 झुग्गियों को तोड़ा गया। यमुना खादर में मयूर नेचर पार्क बनना है और पहले भी अतिक्रमण हटाया गया था। कानूनी अड़चनें दूर होने के बाद डीडीए ने फिर से कार्रवाई शुरू की।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। बुधवार को डीडीए ने मयूर विहार यमुना खादर में 20 एकड़ जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। खेतों की जुताई की गई। पांच अवैध बोरवेल को सील किया गया। 25 झुग्गियों और तीन नर्सरियों पर बुलडोजर चलाया गया।
मयूर विहार यमुना खादर में मयूर नेचर पार्क बनाया जाना प्रस्तावित है। इस खादर क्षेत्र में पिछले माह बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी। चार दिन तक चली कार्रवाई में 500 से अधिक झुग्गियां हटाई गईं। खादर में एक जमीन से जुड़ी कानूनी पेचीदगियों के कारण कार्रवाई रोक दी गई थी। इसके बाद कुछ लोगों ने फिर से झुग्गियां बसानी शुरू कर दीं।
डीडीए अधिकारियों ने बताया कि कानूनी पेचीदगियां खत्म होने के बाद बुधवार को यमुना खादर में फिर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। इस कार्रवाई के तहत तुरई, गोभी, मूली समेत कई सब्जियों के खेतों का बड़ा हिस्सा ट्रैक्टर से जोत दिया गया है। इतना ही नहीं उन खेतों में गड्ढे भी खोद दिए गए हैं ताकि कोई दोबारा उनमें बुवाई न कर सके।
डीडीए अधिकारियों ने बताया कि खादर में लोगों की निजी जमीन को छोड़कर सभी जगहों से अतिक्रमण हटाया जाएगा। अब ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि कोई दोबारा उसमें बस न सके।
निगम ले हटाया अतिक्रमण, काटे वाहनों के चालान
नगर निगम के शाहदरा उत्तरी जोन की टीम ने कबीर नगर में कर्दमपुरी पुलिया से 100 फाटा रोड तक करीब दो किलोमीटर तक अतिक्रमण हटाया। यहां से रेहड़ी-पटरी जब्त की गई। इसी तरह रोहतास नगर के नत्थू चौक पर निगम की टीम ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर सड़क पर खड़ी 30 गाड़ियों के ऑनलाइन चालान काटे।
इनकी वजह से सड़क बाधित हो रही थी। यमुना विहार से चार कारें जब्त की गईं, 50 गाड़ियों पर चेतावनी नोटिस चिपकाए गए। साथ ही बड़ी संख्या में कारों के टायर खोल दिए गए। ब्रह्मपुरी वार्ड से भी अतिक्रमण हटाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।