Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DDA Flats: दिल्ली में लग्जरी फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, कहां पर कितने मकान...कब होगी नीलामी; जानिए सबकुछ

    By sanjeev GuptaEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Fri, 01 Dec 2023 09:58 PM (IST)

    DDA की प्रीमियम आवासीय याेजना (DDA Luxury Flats Scheme) के तहत 24 घंटे में ही 460 से अधिक पंजीकरण हो गए हैं। डीडीए के मुताबिक ऑनलाइन पंजीकरण और ईएमडी जमा करने की प्रक्रिया 29 दिसंबर को शाम छह बजे तक जारी रहेगी। पांच जनवरी 2024 से ऑनलाइन ई-ऑक्शन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। फ्लैट के हिसाब से इसका शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।

    Hero Image
    दिल्ली में लग्जरी फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण की प्रीमियम आवासीय याेजना (DDA Luxury Flats Scheme) के तहत 24 घंटे में ही 460 से अधिक पंजीकरण हो गए हैं। यह संख्या इस योजना के लगभग दो हजार लग्जरी फ्लैटों की लगभग 25 प्रतिशत है। बता दें कि सभी फ्लैट ई-नीलामी के जरिये आवंटित किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस इलाके में इतने फ्लैट

    योजना में द्वारका सेक्टर-19 बी के बने डीडीए कॉम्प्लेक्स में 14 पेंटहाउस, 170 सुपर एचआईजी और 946 एचआईजी फ्लैट शामिल हैं। इसके अलावा इसी योजना में द्वारका सेक्टर-14 में बने 316 एमआईजी और लोकनायक पुरम में बने 647 एमआइजी फ्लैट्स भी शामिल हैं।

    ई-ऑक्शन की प्रक्रिया शुरू होने की तारीख

    फ्लैटों के लिए पहली बार होने जा रही इस नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए लोगों को ईएमडी (अर्नेस्ट मनी डिपाजिट) के तहत 10 लाख से 25 लाख रुपये भी जमा करवाने होंगे। डीडीए के मुताबिक ऑनलाइन पंजीकरण और ईएमडी जमा करने की प्रक्रिया 29 दिसंबर को शाम छह बजे तक जारी रहेगी। पांच जनवरी 2024 से ऑनलाइन ई-ऑक्शन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

    फ्लैट के हिसाब से इसका शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। 18 साल से बड़ा कोई भी व्यक्ति इन योजना में आवेदन कर सकता है। पंजीकरण करवाने के लिए 2500 रुपये चुकाने होंगे। इसके बाद ई-नीलामी में हिस्सा लेने के लिए आवेदक को अपने फ्लैट के अनुरूप ऑनलाइन ही ईएमडी जमा करवानी होगी। यह ईएमडी फ्लैट की कीमत में शामिल हो जाएगी।

    30 दिन में वासस की जाएगी ईएमडी

    असफल बोलीदाताओं को 30 दिन में ईएमडी वापस कर दी जाएगी। बोली लगाने के लिए पेंटाहाउस के लिए कीमतें दो लाख के मल्टीप्लीकेशन में, सुपर एचआईजी के लिए डेढ़ लाख, एचआईजी के लिए एक लाख और एमआइजी के लिए 50 हजार के मल्टीप्लीकेशन में मान्य होंगी।

    डिमांड कम अलाटमेंट लैटर जारी होने के 60 दिनों के अंदर आवेदन को फ्लैट की कीमत देनी होगी। इसके बाद 30 दिन का अतिरिक्त पीरियड आवेदक को मिल सकता है। लेकिन इसमें आवंटी को 10 प्रतिशत ब्याज चुकाना होगा। लोग साइटों पर जाकर सैंपल फ्लैट देख सकते हैं। यहां सुबह 10 बजे से शाम छह बजे डीडीए के अधिकारी मौजूद रहेंगे। यह उन्हें फ्लैट के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में लग्जरी फ्लैट्स और पेंटहाउस खरीदने का मौका, DDA की स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू; पूढ़ें पूरी डिटेल