दिल्ली में मात्र 11 लाख रुपये में मिल रहा घर, DDA फ्लैट्स पर भारी छूट के साथ बुकिंग शुरू
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की अपना घर योजना में बुधवार से बुकिंग शुरू हो गई। पहले दिन ही 452 फ्लैट बुक हो गए जिसमें ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणी के फ्लैटों की मांग ज़्यादा रही। योजना में लोकनायकपुरम सिरसापुर और नरेला में कुल 7500 मकान हैं जिनमें ईडब्ल्यूएस एलआईजी एमआईजी और एचआईजी श्रेणी के फ्लैट शामिल हैं। फ्लैटों पर छूट भी दी जा रही है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की अपना घर आवासीय योजना में शामिल फ्लैटों की बुकिंग बुधवार को शुरू हो गई। पहले ही दिन खरीदारों की अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक ही दिन में 452 फ्लैट बुक हो गए।
पहले दिन ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 209, एलआईजी श्रेणी के 136, सिरसापुर में 3 एमआईजी, 6 एचआईजी, 13 एलआईजी और लोकनायकपुरम में 37 एलआईजी और 38 एमआईजी फ्लैट बुक हुए हैं। गौरतलब है कि नई योजना में लोकनायकपुरम, सिरसापुर और नरेला में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी श्रेणी के कुल 7500 मकान ऑफर किए गए हैं।
इसमें नरेला में एचआईजी श्रेणी के 226 फ्लैट और नरेला व लोक कल्याणपुरम में एमआईजी श्रेणी के करीब 482 फ्लैट ऑफर किए गए हैं। शेष 7,018 फ्लैट ईडब्ल्यूएस और निम्न आय वर्ग (एलआईजी) श्रेणियों के लिए पेश किए जा रहे हैं।
इस योजना के तहत नरेला और लोकनायकपुरम में एलआईजी श्रेणी के फ्लैटों पर 25 प्रतिशत और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और उच्च आय वर्ग (एचआईजी) के फ्लैटों पर 15 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।
15 प्रतिशत छूट के बाद एचआईजी फ्लैटों की कीमत 1.2 करोड़ रुपये से 1.4 करोड़ रुपये के बीच है। एमआईजी फ्लैटों के लिए, कीमत सीमा 86 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये के बीच है।
स्थान के आधार पर, निम्न आय वर्ग के फ्लैटों में, कीमत सीमा 17 लाख रुपये से 21 लाख रुपये के बीच है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए, 15 प्रतिशत छूट के बाद कीमत 11 लाख रुपये से 27 लाख रुपये तक है।
डीडीए अधिकारियों के अनुसार, "नई शुरू की गई योजना सभी के लिए खुली है और यह पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के भारतीय नागरिकों को समावेशी और आकर्षक गृह स्वामित्व का अवसर प्रदान करती है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।