दिल्ली में शॉपिंग सेंटर-कैफे समेत कई प्रॉपर्टी खरीदने का सुनहरा मौका, DDA करेगा ई-नीलामी; जल्द करें अप्लाई
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) लाइसेंस शुल्क के आधार पर 200 से ज़्यादा प्रीमियम संपत्तियों की ई-नीलामी कर रहा है। इन संपत्तियों में समारोह स्थल कियोस्क कैफे फूड कोर्ट शॉपिंग सेंटर और मोबाइल टावर शामिल हैं। इस नीलामी से दिल्ली में व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ेंगी और लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। पंजीकरण 26 अगस्त से शुरू हो गया है और ई-नीलामी 30 सितंबर को होगी।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) लाइसेंस शुल्क के आधार पर अपनी प्रीमियम संपत्तियों की ई-नीलामी कर रहा है। डीडीए ने इस ई-नीलामी के लिए 200 से ज़्यादा प्रीमियम संपत्तियों को रखा है।
इन संपत्तियों में समारोह स्थल, कियोस्क, आरंभ कैफे, अनुजधारा फूड कोर्ट, शॉपिंग सेंटर और मोबाइल टावर आदि शामिल हैं।
डीडीए के अनुसार, इससे न सिर्फ़ दिल्ली में व्यावसायिक गतिविधियाँ बढ़ेंगी, बल्कि लोगों को इन इलाकों में बेहतर सुविधाएँ भी मिलेंगी। इस ई-नीलामी में कई तरह की संपत्तियों को शामिल किया गया है।
डीडीए की इस नीलामी में 115 से ज़्यादा समारोह स्थल शामिल हैं। यहाँ शादी, पार्टी और अन्य सामाजिक आयोजनों के लिए बुकिंग की जा सकेगी। इसके अलावा, आठ कियोस्क भी शामिल हैं। इनमें छोटे स्तर की व्यावसायिक गतिविधियां भी हो सकेंगी।
इतना ही नहीं, युवाओं और परिवारों को ध्यान में रखते हुए डीडीए ने इस नीलामी योजना में पाँच आरंभ कैफे को भी शामिल किया है। ये कैफ़े आउटर रिंग रोड, अशोक विहार, रोहिणी सेक्टर-16बी, नेल्सन मंडेला मार्ग और विवेकानंद परिसर जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर स्थित हैं।
डीडीए के अनुसार, इससे कैफ़े संस्कृति को बेहतर बढ़ावा मिलेगा। खाने-पीने के शौकीनों के लिए डीडीए ने इस योजना में एक लाइसेंस कोर्ट भी शामिल किया है। यह द्वारका सेक्टर-9 मेट्रो स्टेशन से सटा हुआ है।
साथ ही, खरीदारी के शौकीनों के लिए सकलापुर सेक्टर-23 में एक शॉपिंग सेंटर भी उपलब्ध है। मोबाइल कनेक्टिविटी की समस्या को दूर करने के लिए, दो मोबाइल टावर लगाने का भी अवसर दिया जा रहा है।
ई-नीलामी योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
- पंजीकरण प्रारंभ: 26 अगस्त, सुबह 10 बजे से
- पंजीकरण की अंतिम तिथि - 25 सितंबर, शाम 6 बजे तक
- ई-नीलामी - 30 सितंबर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।