Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुंदरनगरी मे डीडीए के पार्क में चल रही भट्ठियां

    By Edited By:
    Updated: Wed, 31 Jan 2018 06:47 PM (IST)

    पुष्पेंद्र कुमार, पूर्वी दिल्ली दिल्ली मे प्रदूषण की मार से हर कोई परेशान है। सरकारी एजेसिय ...और पढ़ें

    Hero Image
    सुंदरनगरी मे डीडीए के पार्क में चल रही भट्ठियां

    पुष्पेंद्र कुमार, पूर्वी दिल्ली<ढ्डह्म> दिल्ली मे प्रदूषण की मार से हर कोई परेशान है। सरकारी एजेसियां प्रदूषण स्तर कम करने को लेकर जागरूक भी करती है, लेकिन सरकारी बाबू ही प्रदूषण नियंत्रण मुहिम मे बट्टा लगा रहे है। लकड़ी और कोयला जलाने पर भले ही प्रतिबंध हो, लेकिन सुंदरनगरी इलाके में आज भी खुलेआम भट्ठियां चल रही है। खास बात यह है कि ये भट्ठियां भी डीडीए पार्क में अवैध रूप से कब्जा करके चलाई जा रही है। फिर भी अधिकारी मौन है। <ढ्डह्म> स्थानीय लोगो ने बताया कि जी-ब्लॉक स्थित डीडीए पार्क में लोगो ने कब्जा करके झुग्गियां  डाल रखी है और मूंगफली भूनने के लिए भट्ठियां लगा रखी हैं। इससे धुआं निकलने के कारण आसपास के लोग परेशान है। पुलिस, प्रशासन से लेकर नगर निगम से भी कई बार लिखित में शिकायत की गई, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नही की। ..........<ढ्डह्म> जी-ब्लॉक के डीडीए पार्क में लोगो ने झुग्गियां बना रखी हैं। इन झुग्गियो  में मूंगफली भूनने की भट्ठियां लगा रखी हैं। इससे इतना धुआं निकलता है कि सांस लेने मे भी लोगो को परेशानी होती है। जनप्रतिनिधियो से कई बार लिखित शिकायत की, लेकिन कोई  कार्रवाई नही हुई। <ढ्डह्म> परमानंद, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष<ढ्डह्म> <ढ्डह्म> निगम व पुलिस प्रशासन को लिखित में कई बार शिकायत की गई, लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नही की गई। भट्ठी के धुएं से घरो की दीवारो के पेंट खराब हो रहे हैं। भट्ठियों का धुआं घरो तक आ जाता है, जिससे घर में रहना मुश्किल हो जाता है। जनप्रतिनिधियो को इस समस्या पर ध्यान देना  चाहिए।<ढ्डह्म> सुधा, स्थानीय निवासी<ढ्डह्म> ........<ढ्डह्म> यह समस्या मेरे संज्ञान में नही हैं। अगर मेरे विधानसभा क्षेत्र में किसी प्रकार का अवैध काम चल रहा है तो संबंधित अधिकारियो को उसे बंद कराना चाहिए। <ढ्डह्म> राजेंद्रपाल गौतम, विधायक<ढ्डह्म> <ढ्डह्म> मेरे संज्ञान में इस तरह की कोई शिकायत नही आई है। इसकी जांच करवाई जाएगी और अवैध भट्ठियो को बंद करवाया जाएगा। <ढ्डह्म> दीपक ¨शदे, निगम उपायुक्त, शाहदरा उलारी जोन

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें