Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: 'कब तक ऐसे मरती रहेंगी लड़कियां', दिल्ली में श्रद्धा के बाद निक्की की हत्या पर बोलीं स्वाति मालीवाल

    By Jagran NewsEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Wed, 15 Feb 2023 03:01 PM (IST)

    दिल्ली के महरौली में श्रद्धा वालकर की उसके लिव इन पार्टनर आफताब आमीन पूनावाला ने हत्या कर दी थी। अब श्रद्धा जैसे ही एक और हत्या का मामला सामने आया है। साहिल गहलोत ने अपनी पार्टनर की 9 फरवरी को हत्या कर दी थी।

    Hero Image
    दिल्ली में श्रद्धा के बाद निक्की की हत्या पर बोलीं स्वाति मालीवाल

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी में एक के बाद एक हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं। पिछले साल दिल्ली के महरौली में श्रद्धा वालकर की उसके लिव इन पार्टनर आफताब आमीन पूनावाला ने हत्या कर दी थी। अब श्रद्धा जैसे ही एक और हत्या का मामला सामने आया है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि आखिर कब तक लड़कियां ऐसे ही मरती रहेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9 फरवरी को निक्की यादव की हुई हत्या

    बता दें कि दिल्ली में श्रद्धा वालकर हत्या जैसी एक और वारदात सामने आई है। दिल्ली में साहिल गहलोत ने अपनी पार्टनर निक्की यादव की 9 फरवरी को हत्या कर दी थी। इसके बाद उसका शव काफी दिनों से बंद पड़े ढाबे की फ्रिज में रख दिया। 

    स्वाति मालीवाल ने किया ट्वीट

    श्रद्धा के बाद अब निक्की यादव की हत्या पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने ट्वीट किया है। DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, "कुछ महीने पहले दिल दहलाने वाले श्रद्धा हत्याकांड ने इंसानियत को झकझोर दिया था। अब निक्की यादव नाम की लड़की को उसके बॉयफ्रेंड ने मार डाला, फ्रिज में लाश रखी और अगले दिन किसी और से शादी की। बेहद खौफनाक, आखिर कब तक लड़कियां ऐसे ही मरती रहेंगी।"

    खास बात है कि साहिल और निक्की काफी समय से एक साथ रह रहे थे। निक्की का सारा खर्च साहिल ही उठाता था। इस बीच साहिल के घर वाले उसकी शादी किसी और लड़की से तय कर दी, फिर दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ।

    यह भी पढ़ें- 5 दिन की रिमांड पर साहिल: EX की डेडबॉडी के साथ दिल्ली में 35 KM तक घूमता रहा, बातचीत के लिए बुलाकर की थी हत्या

    साहिल की दूसरी लड़की से तय हो गई थी शादी

    दूसरी लड़की से शादी तय होने पर निक्की यादव साहिल पर शादी का दबाव बनाने लगी। इसके बाद साहिल ने निक्की की हत्या करके शव को ठिकाने लगाने की साजिश रच डाली थी। साहिल ने निक्की को बाहर घुमाने के बहाने कार से ले गया और कश्मीरी गेट और आईएसबीटी के पास निक्की की गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को एक बंद पड़े ढाबे के फ्रिज में छिपा दिया।

    यह भी पढ़ें- Delhi Murder Case: 'साथ जी नहीं सकते... साथ मर तो सकते हैं', निक्की ने साहिल के सामने रखी थीं 3 शर्तें