Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: अमेरिका जाने के लिए स्वाति मालीवाल की फाइल 23 दिन बाद पास, कार्यक्रम में बचे हैं सिर्फ 2 दिन

    By AgencyEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Thu, 09 Feb 2023 01:01 PM (IST)

    हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में होने वाले इस कार्यक्रम को अब सिर्फ दो दिन बचे हैं। ऐसे में स्वाति मालीवाल को अब विदेश मंत्रालय से जल्द अनुमति मिलने का इंतजार ...और पढ़ें

    Hero Image
    Delhi: अमेरिका जाने के लिए स्वाति मालीवाल की फाइल 23 दिन बाद पास

    नई दिल्ली, पीटीआई। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) में जाने की अनुमति वाली फाइल को एलजी वीके सक्सेना ने 23 दिन बाद पास कर विदेश मंत्रालय को भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में होने वाले इस कार्यक्रम को अब सिर्फ दो दिन बचे हैं। ऐसे में स्वाति मालीवाल को अब विदेश मंत्रालय से जल्द अनुमति मिलने का इंतजार है। इस संबंध में स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से 11 फरवरी को हार्वर्ड में होने वाले सम्मेलन में भाग लेने के लिए अपनी अमेरिका यात्रा से संबंधित फाइल को मंजूरी देने का अनुरोध किया है।

    विदेश मंत्रालय से अनुमति मिलने का इंतजार

    मालीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ""16 जनवरी को मैंने माननीय एलजी के पास हार्वर्ड विश्वविद्यालय में बोलने के लिए अमेरिका की यात्रा करने की अनुमति मांगने के लिए एक फाइल भेजी थी। उन्होंने 23 दिनों के बाद इस पर स्वीकृति दी और मुझे विदेश मंत्रालय से अनुमति लेने का निर्देश दिया। मेरा विदेश मंत्री एस जयशंकर से अनुरोध है कि सम्मेलन के लिए सिर्फ दो दिन बचे हैं इसलिए कृपया जल्द से जल्द अपनी अनुमति प्रदान करें।

    उल्लेखनीय है कि स्वाति मालीवाल को हार्वर्ड विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले वार्षिक भारत सम्मेलन में बोलने के लिए आमंत्रित किया गया है। अगर वह इस कार्यक्रम में शामिल होंगी तो वह वहां वैश्विक मंच पर ‘भारतीय राजनीति में महिलाओं की भूमिका’ विषय पर अपने विचार साझा करेंगी। हार्वर्ड विश्वविद्यालय में यह सम्मेलन 11 और 12 फरवरी को होगा।