Dainik Jagran Award: ग्रामीण और फोटो पत्रकारिता में दैनिक जागरण को मिला पुरस्कार
भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआइ) उत्कृष्ट पत्रकारिता राष्ट्रीय पुरस्कार 2020 में दैनिक जागरण के मुज्जफनगर के संवाददाता रोहिताश्व कुमार वर्मा और धनबाद के फो ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआइ) उत्कृष्ट पत्रकारिता राष्ट्रीय पुरस्कार 2020 में दैनिक जागरण के मुज्जफनगर के संवाददाता रोहिताश्व कुमार वर्मा और धनबाद के फोटो पत्रकार इजहार आलम को सम्मानित किया गया है। कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित कार्यक्रम में पीसीआइ की अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई ने रोहिताश्व कुमार वर्मा को ग्रामीण पत्रकारिता और इजहार आलम को फोटो पत्रकारिता श्रेणी में सम्मानित किया।
.jpg)
ग्रामीण पत्रकारिता की श्रेणी में रोहिताश्व कुमार वर्मा ने वर्ष 2019 में मुज्जफरनगर के गांव हाजीपुर की समस्याओं को प्रकाशित किया था। इसके बाद शासन और प्रशासन ने इस गांव का रुख किया और विकास कार्य करने की घोषणा की गई।इसके परिणामस्वरूप गांव में विकास कार्यों की शुरुआत हुई थी।वहीं, धनबाद से फोटो पत्रकार इजहार आलम को जल संरक्षण और उसके महत्व से संबंधित तस्वीर को प्रकाशित किया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।