Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के दो फेमस अस्पतालों का सर्वर हैक, मरीजों का डेटा खतरे में; पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 10:29 PM (IST)

    दिल्ली के दो अस्पतालों संत परमानंद और एनकेएस सुपर स्पेशियलिटी के सर्वर हैक हो गए। साइबर हमले में मरीजों का डेटा और वित्तीय जानकारी चुराई गई है जिससे अस्पतालों के कामकाज में बाधा आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हैकिंग के स्रोत का पता लगाने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की मदद ले रही है। फिलहाल मैनुअल सिस्टम से सेवाएं जारी हैं।

    Hero Image
    दिल्ली दो अस्पतालों पर साइबर हमला। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। सिविल लाइंस स्थित संत परमानंद अस्पताल और गुलाबी बाग स्थित एनकेएस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के सर्वरों को हैक किए जाने के बाद उत्तरी जिला पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है।

    मंगलवार देर रात हुई इस हैकिंग के दौरान मरीजों के डाटा, वित्तीय रिकॉर्ड और प्रशासनिक फाइलों तक पहुंच बनाई गई। साइबर हमले के कारण दोनों अस्पतालों के कामकाज में बड़ी रुकावटें आईं।

    जिसके बाद पुलिस ने आइटी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और हैकिंग के स्रोत का पता लगाने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है।

    अस्पताल के कर्मचारियों ने शुरू में माना कि यह तकनीकी गड़बड़ी है। बाद में आइटी टीमों द्वारा गहन जांच से पुष्टि हुई कि यह जानबूझकर किया गया साइबर हमला था।

    इसके बाद दोनों अस्पतालों ने पुलिस को सूचित किया। एनकेएस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के अधिकारी ने कहा कि हमले ने अस्पताल के सर्वर को बुरी तरह से बाधित कर दिया है।

    जिससे डिजिटल रोगी जानकारी तक पहुंच प्रभावित हुई है और कुछ आउटपेशेंट (ओपीडी) और इनपेशेंट (आइपीडी) सेवाओं पर असर पड़ा है। अस्पताल ने कहा कि उसने आवश्यक सेवाएं प्रदान करना जारी रखने के लिए मैन्युअल सिस्टम सक्रिय कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें